भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) किसी के परिचय के मोहताज नहीं है. अपने डांस के वीडियो के जरिए सोशल मीडियया के साथ लोगों के बीच चर्चा में रहने वाले मंडल इस बार वो जमीन कब्जा को लेकर चर्चा में हैं. बिहार के भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल ने बिहार में अपना सत्ताधारी विधायक होने का नाजायज फायदा लेते हुए दबंगई का नमूना पेश किया है. उन्होंने आज भागलपुर विक्रमशिला सेतु सड़क मार्ग के किनारे एक भूखंड को जबरन कब्जा करने के लिए भू माफियाओं के साथ भूखंड पर पहुंचे और जबरन जमीन मालिक के साथ मारपीट एवं जबरन कब्जा करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल
जेडीयू विधायक पर कब्जा करने का आरोप: जमीन मापी करवाने पहुंचे गोपाल मंडल पर दबंगई का आरोप पीड़ित होटल मालिक ने लगाया है. जमीन मालिक के पास उक्त जमीन का सारे कागजात मौजूद था. वो विधायक से कहता रहा की आप मेरे जमीन के कागजात को देखें, लेकिन उन्होंने सत्ता का रौब दिखाकर जमीन पर कब्जा करना चाह. जमीन मालिक द्वारा मना करने पर उनके साथ सत्ताधारी विधायक गोपाल मंडल मारपीट पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं जमीन मालिक को धमकाने लगे कि तुम्हें पता नहीं है बिहार में मेरी सरकार है. इस क्रम में विधायक एवं उनकी भूमाफिया लोगों ने जमीन मालिक से मारपीट किया. जिसके चलते जमीन मालिक को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उसका इलाज जवाहर लाल चिकित्सा महाविद्यालय मे चल रहा है.
'हमारे जमीन पर गोपाल मंडल के द्वारा मापी करवाया जा रहा था. तो हमारे आदमी ने फोन किया कि आपके जमीन को मपवाया जा रहा है. मैं वहां जमीन पर आया तो गोपाल मंडल ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट किया. और कहा कि जमीन आपका है तो कागज दिखाओ. मैंने जमीन का कागज दिखाया तो उन्होंने कहा कि यह मेरा जमीन है. मैं भू-माफिया हूं. इसके लिए आपको जो करना है करिए. और उन्होंने हमारे साथ मारपीट की.' - धनंजय यादव, पीड़ित
फिलहाल इस मामले में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि आए दिन गोपाल मंडल सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी डांस तो कभी अपने अलग व्यवहार की वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं.
ये भी पढ़ें- 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP