ETV Bharat / city

भागलपुर में गुंडा बैंक को लेकर लगातार तीसरे दिन भी IT की रेड - ईटीवी बिहार न्यूज

भागलपुर शहर में गुंडा बैंक को लेकर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है. निवर्तमान उपमेयर राजेश वर्मा के घर करोड़ों की जमीन के कागजात, काफी मात्रा में सोने के जेवर और नकद बरामद हुए हैं. सुल्तानगंज के शिवम चौधरी के घर पर चल रही रेड समाप्त हो गई है, जहां से इनकम टैक्स की टीम को 8 लाख रुपया कैश बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में आईटी का रेड
भागलपुर में आईटी का रेड
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:56 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में इनकम टैक्स का रेड (Income Tax Raid In Bhagalpur) पड़ा है. शहर में अभी तक की सबसे बड़ी रेड इनकम टैक्स की विगत 3 दिनों से जारी है. तकरीबन 60 घंटे बीतने को है और यह छापेमारी लगातार जारी है. गुंडा बैंक को लेकर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है. लगातार अधिकारी शहर के 25 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. वहीं कोलकाता, पूर्णिया और देवघर में भी इसी को लेकर पूर्व डिप्टी राजेश वर्मा (Former Deputy Rajesh Verma) के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला

भागलपुर में इनकम टैक्स की रेड : सूत्रों की माने तो पूर्व डिप्टी मेयर के घर से काफी संख्या में सोने के जेवरात मिले हैं, वही कैश के मिलने की भी बात कहीं जा रही है. इसके साथ ही करोड़ों के जमीन के कागजात भी टीम के हाथ लगी है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज से कल तक ईडी की टीम भी यहां पहुंच कर छानबीन कर सकती है. सुल्तानगंज के शिवम चौधरी के घर पर चल रही रेड समाप्त हो गई है, जहां से इनकम टैक्स की टीम को 8 लाख रुपया कैश बरामद हुआ है. 20 लाख के इन्वेस्टमेंट के पेपर बरामद हुए हैं.

'सुल्तानगंज से शिवम चौधरी के पेट्रोल पंप में 70 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है. सभी ठिकानों पर अभी रेड जारी है. नाथ नगर के रहने वाले विजय यादव के यहां रेड समाप्त हो चुका है. कई जमीन के कागजात मिले हैं जो की यह दर्शाते हैं कि कई प्रोजेक्ट में वो डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ है. रवि जलान के यहां भी रेड समाप्त हो गया है. रवि जलान के यहां से आयकर विभाग को 3,00000 नकद मिले हैं और कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के यहां से आयकर विभाग को यह पता चला है कि इनके यहां दो बुक मेंटेन किए जाते थे जिसे आर्थिक अपराध के तौर पर देखा जाता है.' - रंजीत कुमार मधुकर, आयकर अधिकारी

पूर्व डिप्टी मेयर के ज्वेलरी दुकान पर छापा : गौरतलब है कि बिहार के पूर्णिया में इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid In Purnea) हुई थी. आय से अधिक संपत्ति मामले में भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा (Bhagalpur Former Deputy Mayor Rajesh Verma) के शहर के रजनी चौक स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में आयकर विभाग की रेड हुई थी. इनकम टैक्स के टीम ये छापेमारी पूर्णिया, भागलपुर और देवघर समेत दूसरे अन्य ठिकानों पर भी हुई. वहीं रेड को देखते हुए ज्वेलरी शॉप के शस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स ने बिहार के ऐसे लोगों को चिह्नित कर एक लिस्ट बनाई है, जिनके पास आए से अधिक संपत्ति है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में इनकम टैक्स का रेड (Income Tax Raid In Bhagalpur) पड़ा है. शहर में अभी तक की सबसे बड़ी रेड इनकम टैक्स की विगत 3 दिनों से जारी है. तकरीबन 60 घंटे बीतने को है और यह छापेमारी लगातार जारी है. गुंडा बैंक को लेकर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है. लगातार अधिकारी शहर के 25 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. वहीं कोलकाता, पूर्णिया और देवघर में भी इसी को लेकर पूर्व डिप्टी राजेश वर्मा (Former Deputy Rajesh Verma) के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला

भागलपुर में इनकम टैक्स की रेड : सूत्रों की माने तो पूर्व डिप्टी मेयर के घर से काफी संख्या में सोने के जेवरात मिले हैं, वही कैश के मिलने की भी बात कहीं जा रही है. इसके साथ ही करोड़ों के जमीन के कागजात भी टीम के हाथ लगी है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो आज से कल तक ईडी की टीम भी यहां पहुंच कर छानबीन कर सकती है. सुल्तानगंज के शिवम चौधरी के घर पर चल रही रेड समाप्त हो गई है, जहां से इनकम टैक्स की टीम को 8 लाख रुपया कैश बरामद हुआ है. 20 लाख के इन्वेस्टमेंट के पेपर बरामद हुए हैं.

'सुल्तानगंज से शिवम चौधरी के पेट्रोल पंप में 70 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है. सभी ठिकानों पर अभी रेड जारी है. नाथ नगर के रहने वाले विजय यादव के यहां रेड समाप्त हो चुका है. कई जमीन के कागजात मिले हैं जो की यह दर्शाते हैं कि कई प्रोजेक्ट में वो डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ है. रवि जलान के यहां भी रेड समाप्त हो गया है. रवि जलान के यहां से आयकर विभाग को 3,00000 नकद मिले हैं और कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के यहां से आयकर विभाग को यह पता चला है कि इनके यहां दो बुक मेंटेन किए जाते थे जिसे आर्थिक अपराध के तौर पर देखा जाता है.' - रंजीत कुमार मधुकर, आयकर अधिकारी

पूर्व डिप्टी मेयर के ज्वेलरी दुकान पर छापा : गौरतलब है कि बिहार के पूर्णिया में इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid In Purnea) हुई थी. आय से अधिक संपत्ति मामले में भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा (Bhagalpur Former Deputy Mayor Rajesh Verma) के शहर के रजनी चौक स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में आयकर विभाग की रेड हुई थी. इनकम टैक्स के टीम ये छापेमारी पूर्णिया, भागलपुर और देवघर समेत दूसरे अन्य ठिकानों पर भी हुई. वहीं रेड को देखते हुए ज्वेलरी शॉप के शस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स ने बिहार के ऐसे लोगों को चिह्नित कर एक लिस्ट बनाई है, जिनके पास आए से अधिक संपत्ति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.