भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बीजेपी और जदयू के बीच छिड़े जुबानी जंग पर बड़ा बयान (Gopal Mandal Big Statement on Sanjay Jaiswal) दिया है. उन्होने कहा की संजय जायसवाल जब प्रदेश अध्यक्ष (Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal) बने थे तब से उनको जान रहे हैं, हम तो उसके पहले उनको जानते भी नहीं थे. भाजपा को भागलपुर में हम मजबूत किये हैं. संजय जायसवाल में समझदारी की कमी है. इसके साथ अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गलती किया, पहले विज्ञापन निकाल कर अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देनी थी. उसके बाद ये लागू करना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने कराई जमीन की जबरन मापी, बोले- 'मैं भू-माफिया हूं ये मेरी लैंड'
'भाजपा वाले गलत-सही करते रहते है. इसलिये हिन्दुस्तान का छात्र भड़क गये. ये महाराष्ट्र नहीं बिहार है, हम लोग खूंटागाड़ विधायक हैं. कोई उखाड़ नहीं सकता है. भाजपा में कोई ऐसा आदमी ही नहीं है जो मुख्यमंत्री बने, सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं. भाजपा अलग चुनाव लड़के देख ले औकात का पता चल जायेगी. भाजपा के पास सिर्फ दो ही जात है जो वोटिंग ही नहीं करती. महाराष्ट्र में ऐसी घटना घटी है तो पूरा हिन्दुस्तान सतर्क है.' - गोपाल मंडल, जदयू विधायक
गोपाल मंडल ने संजय जायसवाल पर साधा निशाना : गौरतलब है कि गोपाल मंडल अपने बेतुका बयानों से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी डांस के लिए तो कभी ट्रेन में अंडर वियर पहनकर तो कभी अपने आपको भू-माफिया कह कर हमेशा चर्चा में बने रहते है. ताज बयान उन्होंने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर दिया है. उन्होंने कहा कि नौटंकीबाज हैं बिहपुर के BJP विधायक. दरअसल कुछ दिन पूर्व बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (Bihpur MLA Engineer Shailendra) को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल शब्दों की मर्यादा (Gopal Mandal controversial statement) भूल बैठे. उन्होंने कहा कि इंजीनियर शैलेंद्र नौटंकीबाज आदमी है. कहीं भी नौटंकी करने के लिए बैठ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल
ये भी पढ़ें- तेजस्वी-नीतीश में चाचा भतीजा का रिश्ता.. गठबंधन पर लोकसभा चुनाव बाद बोलूंगा- गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें- 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' कुर्ता उठाकर गजबे नाचे CM नीतीश के विधायक