ETV Bharat / city

ट्रेन की टक्कर से पूर्वी बिहार का प्रसिद्ध हाथी 'लखी प्रसाद' की मौत, रेलवे प्रशासन ने साधी चुप्पी - सियालदा मुगलसराय एक्सप्रेस

सियालदा-मुगलसराय एक्सप्रेस की भीषण टक्कर से पूर्वी बिहार का प्रसिद्ध हाथी लखी प्रसाद की मौत हो गई. सबौर के स्टेशन मास्टर ने इस घटना की पुष्टि की. हालांकि, इस बात को लेकर रेल प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं की.

हाथी
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 6:27 PM IST

भागलपुर: भागलपुर-कहलगांव रेल खंड के बीच सबौर फरका के पास ट्रेन की भीषण टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई. मृतक हाथी की पहचान पीरपैंती प्रखंड के सिवानपुर गांव के मुखिया मुकेश कुमार यादव के हाथी लखी प्रसाद के रूप में हुई. वहीं, रेल प्रशासन इस मामले को लेकर मौन है.

कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि लखी प्रसाद पूर्वी बिहार का काफी लोकप्रिय हाथी था. हाथी के महावत दिनेश ने बताया कि रात में हाथी को सबौर रेलवे स्टेशन के पास बांधकर रखा गया था. आधी रात में हाथी ने रस्सी तोड़ दिया और वहां से रेलवे पटरी के रास्ते भागने लगा. इसी क्रम में सियालदा-मुगलसराय एक्सप्रेस ने हाथी को भीषण टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

bhagalpur
मीडिया से बातचीत करते हाथी का मालिक

रेलवे प्रशासन ने साधी चुप्पी
हाथी के मालिक के संबंधी त्रिपुरारी यादव ने बताया कि सबौर के स्टेशन मास्टर ने पूरी घटना की पुष्टि की है. स्टेशन मास्टर ने यह भी बताया कि इसकी वजह से लगभग 15 मिनट के लिए परिचालन भी बाधित हुआ. इस घटना में रेल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. इस बात को लेकर रेलवे प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं की.

पेश है रिपोर्ट

हाथी लखी प्रसाद को लेकर भावुक हुए मालिक
हाथी के मालिक और सिवानपुर गांव के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने हाथी लखी प्रसाद के बारे में बताया कि करीब 20 साल पहले इस हाथी को उनके दादाजी सोनपुर मेले से खरीदकर लाए थे. लखी प्रसाद को पूजा-पाठ के कामों में अक्सर भेजा जाता था. इस बार भी उसे पूजा के काम में ही भेजा गयाा था. लेकिन इस बार वह घर वापस नहीं लौट सका. हालांकि, हाथी के मालिक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. हाथी को उठाकर ले जाने के लिए क्रेन मंगाया गया है.

भागलपुर: भागलपुर-कहलगांव रेल खंड के बीच सबौर फरका के पास ट्रेन की भीषण टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई. मृतक हाथी की पहचान पीरपैंती प्रखंड के सिवानपुर गांव के मुखिया मुकेश कुमार यादव के हाथी लखी प्रसाद के रूप में हुई. वहीं, रेल प्रशासन इस मामले को लेकर मौन है.

कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि लखी प्रसाद पूर्वी बिहार का काफी लोकप्रिय हाथी था. हाथी के महावत दिनेश ने बताया कि रात में हाथी को सबौर रेलवे स्टेशन के पास बांधकर रखा गया था. आधी रात में हाथी ने रस्सी तोड़ दिया और वहां से रेलवे पटरी के रास्ते भागने लगा. इसी क्रम में सियालदा-मुगलसराय एक्सप्रेस ने हाथी को भीषण टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

bhagalpur
मीडिया से बातचीत करते हाथी का मालिक

रेलवे प्रशासन ने साधी चुप्पी
हाथी के मालिक के संबंधी त्रिपुरारी यादव ने बताया कि सबौर के स्टेशन मास्टर ने पूरी घटना की पुष्टि की है. स्टेशन मास्टर ने यह भी बताया कि इसकी वजह से लगभग 15 मिनट के लिए परिचालन भी बाधित हुआ. इस घटना में रेल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. इस बात को लेकर रेलवे प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं की.

पेश है रिपोर्ट

हाथी लखी प्रसाद को लेकर भावुक हुए मालिक
हाथी के मालिक और सिवानपुर गांव के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने हाथी लखी प्रसाद के बारे में बताया कि करीब 20 साल पहले इस हाथी को उनके दादाजी सोनपुर मेले से खरीदकर लाए थे. लखी प्रसाद को पूजा-पाठ के कामों में अक्सर भेजा जाता था. इस बार भी उसे पूजा के काम में ही भेजा गयाा था. लेकिन इस बार वह घर वापस नहीं लौट सका. हालांकि, हाथी के मालिक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. हाथी को उठाकर ले जाने के लिए क्रेन मंगाया गया है.

Intro:bh_bgp_01_east_bihar_popular_elephant_lakhi_prasad_dead_in_train_accident_avb_7202641

पूर्वी बिहार में लक्ष्मी प्रसाद के नाम से प्रसिद्ध हाथी की ट्रेन से दुर्घटना में मौत रेल विभाग में जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा

आज तड़के सुबह भागलपुर कहलगांव रेलखंड के बीच सबौर फरका के पास ट्रेन की भीषण टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई बताया जाता है कि हाथी पूर्वी बिहार में काफी लोकप्रिय था और लोग इसे लखी प्रसाद के नाम से बुलाते थे महावत दिनेश के अनुसार रात में हाथी को स्टेशन के पास बांधकर रखा गया था लेकिन किसी तरह से खुद को खुला पाकर हाथी लक्ष्मी प्रसाद रेलवे पटरी पर जाने लगा उसी वक्त सियालदा मुगलसराय एक्सप्रेस डाउन सबौर से खुल चुकी थी एकाएक ट्रेन की भीषण टक्कर से पटरी पर चल रहा हाथी दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद वहां हाथी लखी प्रसाद की मौत हो गई।


Body:आसपास के लोगों से यह पता चला की हाथी की मौत सियालदा मुगलसराय डाउन ट्रेन से भीषण टक्कर लगने से हुई है हाथी के मालिक के संबंधी त्रिपुरारी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने सबौर के स्टेशन मास्टर से बात की स्टेशन मास्टर में पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी और बताया कि लगभग 15 मिनट के लिए परिसदन भी बाधित हुई थी लेकिन सीधे तौर पर मीडिया से किसी भी रेल प्रशासन के पदाधिकारी ने बात नहीं की हाथी के देखरेख करने वाले महावत दिनेश का कहना है जब हाथी को बांधकर सो गया था जब उसे मालिक का फोन आया कि हाथी खोलकर भाग चुका है लेकिन महावत को लगा की हाथी पश्चिम की ओर चला गया है इसलिए वह हाथी को ढूंढने स्टेशन से पश्चिम की तरफ चला गया।


Conclusion:हाथी के मालिक के परिवार से जुड़े एवं मुखिया के तौर पर काम कर रहे मुकेश कुमार यादव का कहना है कि उक्त हाथी को करीबन 20 वर्ष पूर्ण सोनपुर मेले से उनके दादाजी ने खरीद कर लाया था और हाथी रखी प्रसाद को पूजा-पाठ जैसे चीजों में भेजा जाता था और घटना के पूर्व भी लखी प्रसाद हाथी पूजा से ही लौट रहा था जिसमें यह घटना घट गई । हाथी मालिक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और हाथी को उठा कर ले जाने के लिए क्रेन मंगाया जा रहा है इस पूरे मामले में रेल प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली और साथ ही साथ किसी भी पदाधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की।

बाइट दिनेश पासवान महावत , गले में गमछा लगाए
बाइट त्रिपुरारी यादव हाथी मालिक के रिश्तेदार वाइट कुर्ता एवं दाढ़ी में
बाइट मुकेश कुमार यादव मुखिया पीरपैंती ब्लू हाफ शर्ट में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.