ETV Bharat / city

भागलपुर: DRM ने ईस्टर्न रेलवे वेटिंग लाउंज का किया उद्घाटन, कहा- बढ़ायी जाएंगी और भी सुविधाएं

भागलपुर के फर्स्ट क्लास वेटिंग लाउंज का उद्घाटन करते हुए प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा इस वेटिंग लाउंज में शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी. ताकि लोगों को भागलपुर के इतिहास और यहां के साहित्य से जुड़े लोगों की जानकारी हो सके.

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:45 AM IST

वेटिंग लाउन्ज का उद्घाटन करते डीआरएम

भागलपुर: ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिविजन का सबसे बड़ा स्टेशन भागलपुर है. इस स्टेशन से रेवले को सबसे ज्यादा राजस्व जाता है. लेकिन यहां बुनियादी सुविधाएं भी यात्रियों को नहीं मिल पाती है. इन सबों के बावजूद जंक्शन पर नए वेटिंग लाउंज बनाए गए हैं. जिसका उद्धाटन प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने किया. उन्होंने जल्द ही स्टेशन पर कई और सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

bhagalpur news
भागलपुर स्टेशन

डीआरएम ने किया वेटिंग लांज का उद्घाटन
भागलपुर के फर्स्ट क्लास वेटिंग लांच का उद्घाटन करते हुए प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा इस वेटिंग लाउंज में शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी. ताकि लोगों को भागलपुर के इतिहास और यहां के साहित्य से जुड़े लोगों की जानकारी हो सके. यहां आने वाले लोगों को पता चले कि महान उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का जुड़ाव भागलपर से ही है. बचपन से लेकर युवा होने तक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की जिंदगी भागलपुर से जुड़ी हुई थी. यहीं की कहानी पर उनकी रचना देवदास और परिणीता है.

वेटिंग लाउंज का उद्घाटन करते डीआरएम

स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव
बता दें कि भागलपुर स्टेशन शुरुआत के दिनों से ही काफी उपेक्षित रहा है. यहां के लोगों के द्वारा हमेशा से बुनियादी सुविधाओं की मांग की जाती रही है. लेकिन रेल विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा हमेशा स्टेशन को नजरअंदाज किया गया है. वहीं, बंगाली समाज से जुड़े तापस कुमार घोष का कहना है की इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. सरकार को यहां कम से कम बुनियादी सुविधाएं जरूर देनी चाहिए. साथ ही यहां के महान हस्ती के बारे में लोगों को जानकारी हो इसके लिए कुछ कदम उठाये जाने चाहिए. स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म को छोड़कर किसी भी प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं है. हाल ही में शुरू किए गए स्वचालित सीढ़ी एस्केलेटर भी इन दिनों काम नहीं कर रहा है.

bhagalpur news
भागलपुर स्टेशन

भागलपुर: ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिविजन का सबसे बड़ा स्टेशन भागलपुर है. इस स्टेशन से रेवले को सबसे ज्यादा राजस्व जाता है. लेकिन यहां बुनियादी सुविधाएं भी यात्रियों को नहीं मिल पाती है. इन सबों के बावजूद जंक्शन पर नए वेटिंग लाउंज बनाए गए हैं. जिसका उद्धाटन प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने किया. उन्होंने जल्द ही स्टेशन पर कई और सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

bhagalpur news
भागलपुर स्टेशन

डीआरएम ने किया वेटिंग लांज का उद्घाटन
भागलपुर के फर्स्ट क्लास वेटिंग लांच का उद्घाटन करते हुए प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा इस वेटिंग लाउंज में शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी. ताकि लोगों को भागलपुर के इतिहास और यहां के साहित्य से जुड़े लोगों की जानकारी हो सके. यहां आने वाले लोगों को पता चले कि महान उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का जुड़ाव भागलपर से ही है. बचपन से लेकर युवा होने तक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की जिंदगी भागलपुर से जुड़ी हुई थी. यहीं की कहानी पर उनकी रचना देवदास और परिणीता है.

वेटिंग लाउंज का उद्घाटन करते डीआरएम

स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव
बता दें कि भागलपुर स्टेशन शुरुआत के दिनों से ही काफी उपेक्षित रहा है. यहां के लोगों के द्वारा हमेशा से बुनियादी सुविधाओं की मांग की जाती रही है. लेकिन रेल विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा हमेशा स्टेशन को नजरअंदाज किया गया है. वहीं, बंगाली समाज से जुड़े तापस कुमार घोष का कहना है की इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. सरकार को यहां कम से कम बुनियादी सुविधाएं जरूर देनी चाहिए. साथ ही यहां के महान हस्ती के बारे में लोगों को जानकारी हो इसके लिए कुछ कदम उठाये जाने चाहिए. स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म को छोड़कर किसी भी प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं है. हाल ही में शुरू किए गए स्वचालित सीढ़ी एस्केलेटर भी इन दिनों काम नहीं कर रहा है.

bhagalpur news
भागलपुर स्टेशन
Intro:bh_bgp_01_drm_innaugrated_1st_class_waiting_launge_avb_7202641

ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिविजन का सबसे बड़ा स्टेशन भागलपुर सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है लेकिन अगर सुविधाओं के बात करें तो बुनियादी सुविधाएं भी भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों को नहीं मिल पाती है एक नंबर प्लेटफार्म को छोड़कर किसी भी प्लेटफार्म पर शौचालय भी नहीं है हाल में शुरू किए गए स्वचालित सीढ़ी एस्केलेटर भी इन दिनों काम नहीं कर रहा है इसे पिछले माह अगस्त में ही शुरू किया गया था हाल में भागलपुर में दो तीन नए वेटिंग लाउंज बनाए गए हैं जिसमें एक का उद्घाटन करने प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा भागलपुर पहुंचे थे उद्घाटन के बाद डीआरएम पीके मिश्रा मीडिया से रूबरू हुए जहां पर उन्हें भागलपुर जंक्शन पर होने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया गया जिसे उन्होंने जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कही है ।


Body:भागलपुर के फर्स्ट क्लास वेटिंग लांच का उद्घाटन करते हुए प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा किस वेटिंग लाउंज में शरत चंद्र चट्टोपाध्याय से जुड़ी हुई तस्वीरें भी लगाई जाएंगी ताकि लोगों को भागलपुर के इतिहास और यहां के जो साहित्य से जुड़े लोग हैं उनकी जानकारी हो सके आज पूरा देश सचिन चट्टोपाध्याय को जान रहा है और उनकी रचना देवदास और परिणीता पर कई भाषाओं में फिल्म भी बन चुकी है । ऐसे महान हस्तियों जो भी इस मारी काया मोनुमेंट्स है वह वेटिंग लाउंज की दीवारों पर लगाए जाएंगे ताकि स्टेशन में आने जाने वाले लोगों को यह पता चले भागलपुर महान उपन्यासकार शरद चंद चट्टोपाध्याय से भी जुड़ी हुई है बचपन से लेकर युवा होने तक शरद चंद चट्टोपाध्याय की जिंदगी भागलपुर से जुड़ी हुई थी यही की कहानी पर उनकी रचना देवदास और परिणीता है।


Conclusion:भागलपुर स्टेशन शुरुआत के दिनों से ही काफी उपेक्षित रहा है ऐसी परिस्थिति में यहां के लोगों की मांग बुनियादी सुविधाओं के लिए हमेशा उड़ती रही है लेकिन रेल विभाग के बड़े एवं उच्चस्थ पदाधिकारियों के द्वारा हमेशा भागलपुर स्टेशन को नजरअंदाज किया गया है बंगाली समाज से जुड़े तापस कुमार घोष का कहना है की सरकार को भागलपुर में कम से कम बुनियादी सुविधाएं जरूर देनी चाहिए जैसे कि शौचालय हो लाइट्स अच्छी हो स्टेशन का स्ट्रक्चर अच्छा हो शरत चंद चट्टोपाध्याय से जुड़ी चीजें भागलपुर रेलवे स्टेशन के परिसर में दिखनी चाहिए किसी ट्रेन का भी नाम भी शरद चंद्र चट्टोपाध्याय से जुड़ा हुआ होना चाहिए ।


बाइट तापस कुमार घोष सेक्रेटरी बिहार बंगाली समिति भागलपुर
बाइट पीके मिश्रा प्रभारी डीआरएम ईस्टर्न रेलवे मालदा (पीले शर्ट में)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.