भागलपुर: जिले के प्रधान डाकघर डाक विभाग की ओर से कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले डाक कर्मी को सम्मानित किया जाएगा. पूर्वी क्षेत्र के डाक महाअधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने उन्हें पुरस्कृत किया. इस दौरान कोरोना काल में डाक विभाग द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को भी प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो वितरित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक महाअधीक्षक ने कहा कि डाक कर्मियों ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य कर संकट के समय में लोगों की मदद की है. इसके अलावा डाक विभाग द्वारा लॉकडाउन के समय बच्चों को अवसाद से निकालने के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिससे कि बच्चों का ध्यान बंटा रह सके. डाक विभाग ने जो कार्य किया, उसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं.
मनाया जा रहा डाक सप्ताह
मीडिया को संबोधित करते हुए डाक महा अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र के अनिल कुमार ने बताया कि भारतीय डाक 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मना रहा है. इस दौरान डाक विभाग की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं. जिसका उद्देश्य है आम जनों तक भारतीय डाक और उसकी नवीनतम और आधुनिक डिजिटल सेवा से अवगत कराना. उन्होंने कहा कि बदलते समय में अपनी सार्थकता बनाए रखने के लिए डाक विभाग ने न केवल अपनी कार्यप्रणाली में आवश्यक परिवर्तन किया है बल्कि ढांचागत बदलाव भी किया है.
इन बच्चों ने हासिल की सफलता
पत्र लेखन प्रतियोगिता में भागलपुर सबौर के रहने वाली साक्षी प्रिया पहले स्थान पर, सबौर की रहने वाली अंशु कुमारी दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर कृष्णा कुमारी शुक्ला, चौथे पर अमरजीत सिंह और पांचवें स्थान पर रूपाली सत्यम रही. डाक ऑफिस को साफ रखने के मामले में भागलपुर एचओ एसके सुमन को पहला, भागलपुर सिटी एसओ निरंजन कुमार दूसरा, आदमपुर पूरना वर्मा को तीसरा स्थान मिला. इसके अलावा दर्जनों पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.