भागलपुर: आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देकर नीतीश सरकार पर जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, अपराधियों का बोलबाला है. रोजाना हत्या, लूट, सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो रही है, राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है,लेकिन नीतीश कुमार अपनी पीठ को अपने आप ही थपथपा रहे हैं.
नीति आयोग का दिया हवाला
आरजेडी नेता ने कहा कि अभी हाल में नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा, स्वास्थ्य के मामले में बिहार 27 वें पायदान पर है, शुद्ध जल के मामले में 17 वें पायदान पर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि राज्य में सुशासन की सरकार है. इसी के आधार पर वे खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड और सृजन घोटाला मामले में पूरे देश भर में बिहार को शर्मसार होना पड़ा. नीतीश के राज में अब तक 38 से ज्यादा घोटाले हुए हैं, इसमें मेधा घोटाला, शौचालय घोटाला जैसे कई घोटाले शामिल है.
नीतीश कुमार और उनके अधिकारी लूट रहे हैं बिहार की गाढ़ी कमाई
उन्होंने कहा कि विकास का कोई काम नहीं हो रहा है, बेरोजगारी चरम पर है. ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में जुटे हैं. मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली यात्रा कर रहे हैं. इस पर अरबों का घोटाला हो रहा है. बिहार की गाढ़ी कमाई का पैसा नीतीश कुमार और उनके अधिकारी लूट रहे हैं. जनता उब चुकी है, इसलिए अब इस सरकार को विधानसभा चुनाव में जाना पड़ेगा.