ETV Bharat / city

भागलपुर मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का खुलासा, बंगाल के 2 तस्कर समेत 4 गिरफ्तार - मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का खुलासा

भागलपुर पुलिस ने एक बड़े मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश (Mobile Snatching Gang Exposed) किया है. पुलिस ने मौके से 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

भागलपुर मोबाइल स्नैचिंग गिरोह
भागलपुर मोबाइल स्नैचिंग गिरोह
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:06 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा (Bhagalpur Mobile Snatching Gang Exposed) किया है. छापेमारी कर 113 मोबाइल सेट के साथ गिरोह के 4 सदस्यों (4 Persons Arrested With 113 Mobile HandSet) को गिरफ्तार किया गया है.एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर जिले कई थाना क्षेत्र में एक साथ की गयी कार्रवाई के दौरान गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. गिरोह के सदस्य बिहार और पश्चिम बंगाल में मोटी कीमत पर मोबाइल को बेच देते थे.

पढ़ें- मोबाइल स्नैचिंग में मास्टर 'किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स' के तीन शातिर गिरफ्तार, शास्त्रीनगर में बनाया था खौफ

कॉल के लिए मांगा मोबाइलः जिले को मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत छत्रपति तालाब के पास कुतुबगंज निवासी वाला छात्र बिट्टू कुमार अपने मोबाइल से बात करते हुए गुजर रहा था. इसी बीच बाइक सवार एक छात्र उसके पास आकर रुक गया. रुकते ही बिट्टू से बोला कि जरा अपना मोबाइल दीजिए एक जरुरी कॉल करना है. उसके बात पर विश्वास कर बिट्टू ने अपना मोबाइल बाइक सवार को दे दिया. बाइक सवार बात करने के बहाने मोबाइल लेकर तेजी से भागने लगा.

कैसे हुआ खुलासाः बिट्टू के हल्ला मचाने पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर मोबाइल के साथ पकड़ लिया. पूछने पर पकड़े गये बाइक सवार ने बताया कि वह लहरी टोला आइसक्रीम फैक्ट्री ततारपुर का रहने वाला है. उसका नाम अनिमेष गुप्ता है. इसी बीच मोजाहिदपुर गश्ती पार्टी वहां पहुंची आरोपी युवक को थाने लेकर चली गयी. थाने पर आरोपी युवक ने गैंग का खुलासा किया.

घूम-घूमकर मोबाइल छीनताः पूछताछ में हिरासत में लिए गये युवक ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति को मोबाइल बेचता है जिसके बदले में अच्छा-खासा पैसा मिल जाता है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह विगत चार-पांच दिन पहले 17 अप्रैल को ललमटिया थाना के हीरो शोरूम के सामने से एक लड़का का मोबाइल छीना था. उसने बताया कि शहर में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देता है.

वर्धमान के 2 तस्कर धरायेः चोरी छिनतई का मोबाइल रामप्रवेश गुप्ता उर्फ बबलू कुमार साह जो सबौर का रहने वाला है. अनिषेक के निशानदेही पर पर वर्तमान में प्रोफेसर कॉलोनी साहिबगंज के चंदा चौधरी के मकान में रामप्रवेश गुप्ता उर्फ बबलू के घर छापेमारी में उसके घर से बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किया गया. ये लोग मोबाइल को खपाने के लिए वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के दो व्यक्ति देवा सिंह और आकाश सिंह को बेचते थे. छापेमारी के दौरान चोरी और छिनतई के कई मोबाइल साहिबगंज से गिरफ्तार कर लिया. मोजाहिदपुर और ललमठिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-पुलिस कस्टडी से चोर फरार, मोबाइल छिनतई में BN कॉलेज से हुआ था गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुरः बिहार के भागलपुर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा (Bhagalpur Mobile Snatching Gang Exposed) किया है. छापेमारी कर 113 मोबाइल सेट के साथ गिरोह के 4 सदस्यों (4 Persons Arrested With 113 Mobile HandSet) को गिरफ्तार किया गया है.एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर जिले कई थाना क्षेत्र में एक साथ की गयी कार्रवाई के दौरान गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. गिरोह के सदस्य बिहार और पश्चिम बंगाल में मोटी कीमत पर मोबाइल को बेच देते थे.

पढ़ें- मोबाइल स्नैचिंग में मास्टर 'किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स' के तीन शातिर गिरफ्तार, शास्त्रीनगर में बनाया था खौफ

कॉल के लिए मांगा मोबाइलः जिले को मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत छत्रपति तालाब के पास कुतुबगंज निवासी वाला छात्र बिट्टू कुमार अपने मोबाइल से बात करते हुए गुजर रहा था. इसी बीच बाइक सवार एक छात्र उसके पास आकर रुक गया. रुकते ही बिट्टू से बोला कि जरा अपना मोबाइल दीजिए एक जरुरी कॉल करना है. उसके बात पर विश्वास कर बिट्टू ने अपना मोबाइल बाइक सवार को दे दिया. बाइक सवार बात करने के बहाने मोबाइल लेकर तेजी से भागने लगा.

कैसे हुआ खुलासाः बिट्टू के हल्ला मचाने पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर मोबाइल के साथ पकड़ लिया. पूछने पर पकड़े गये बाइक सवार ने बताया कि वह लहरी टोला आइसक्रीम फैक्ट्री ततारपुर का रहने वाला है. उसका नाम अनिमेष गुप्ता है. इसी बीच मोजाहिदपुर गश्ती पार्टी वहां पहुंची आरोपी युवक को थाने लेकर चली गयी. थाने पर आरोपी युवक ने गैंग का खुलासा किया.

घूम-घूमकर मोबाइल छीनताः पूछताछ में हिरासत में लिए गये युवक ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति को मोबाइल बेचता है जिसके बदले में अच्छा-खासा पैसा मिल जाता है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह विगत चार-पांच दिन पहले 17 अप्रैल को ललमटिया थाना के हीरो शोरूम के सामने से एक लड़का का मोबाइल छीना था. उसने बताया कि शहर में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देता है.

वर्धमान के 2 तस्कर धरायेः चोरी छिनतई का मोबाइल रामप्रवेश गुप्ता उर्फ बबलू कुमार साह जो सबौर का रहने वाला है. अनिषेक के निशानदेही पर पर वर्तमान में प्रोफेसर कॉलोनी साहिबगंज के चंदा चौधरी के मकान में रामप्रवेश गुप्ता उर्फ बबलू के घर छापेमारी में उसके घर से बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किया गया. ये लोग मोबाइल को खपाने के लिए वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के दो व्यक्ति देवा सिंह और आकाश सिंह को बेचते थे. छापेमारी के दौरान चोरी और छिनतई के कई मोबाइल साहिबगंज से गिरफ्तार कर लिया. मोजाहिदपुर और ललमठिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-पुलिस कस्टडी से चोर फरार, मोबाइल छिनतई में BN कॉलेज से हुआ था गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.