बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फोन पर पति से कहासुनी के बाद महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Women Commits Suicide In Begusarai) कर ली. मामला डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव की है. घटना की सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. डंडारी थाना (Dandari Police Station) की पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार निशा ने किन कारणों से फांसी लगायी है, इसका पता नहीं चल सका है. घटना के पीछे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगलों पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें- नय साल पर युवक ने पहले पूरी रात की शराब पार्टी, फिर पंखे से लटक कर दे दी जान
पति पटना में है पोस्टेडः बताया जाता है कि डंडारी निवासी सुजीत कुमार की पत्नी निशा कुमारी (25 वर्षीय) ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. निशा के पति सुजीत फायरमैन की नौकरी करता है और वह अभी पटना में पोस्टेड है. परिजनों ने ऐसी आशंका जतायी है कि निशा कुमारी के दांपत्य जीवन में हुए खटपट के बीच आत्महत्या की घटना घटी है.इस घटना के बाद से निशा कुमारी के मायके में कोहराम मच गया है.
"पता नहीं पति पत्नी में क्या बात हुई और निशा ने खुदखुशी कर ली. निशा का पति पटना में फायर मैन है. घटना की सूचना मिलने पर हमलोग यहां पहुंचे हैं. पुलिस ने पति के बड़े भाई को पकड़ कर थाने में रखा है."- मृतका के परिजन
पढ़ें- बेगूसराय में युवती की आत्महत्या का मामलाः परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP