बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले (Begusarai) की पुलिस पर युवक को फर्जी तरीके जेल भेजने का आरोप लग रहा है. आरोपी युवक पर शराब पीने और शराब कोरोबार में लिप्त होने का आरोप है. मामला जिले के नगर थाना पुलिस से जुड़ा है. मामले में नगर थाने की पुलिस इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवक के आरोप को खारिज किया है.
इन्हें भी पढ़ें- नीतीश सरकार का न्यू इयर गिफ्टः 3.5 लाख शिक्षकों की बढ़ेगी 15% सेलरी
आरोपी युवक रिंकू कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को बताया कि वह बेकसूर है. पावर हाउस इलाके में ताड़ी बेचने वाली एक महिला को ताड़ी पकड़ने में मदद कर रहा था, तभी एन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे मेडिकल जांच करवाने रात में ही सदर आस्पताल बेगूसराय ले जाया गया. जांच में अल्कोहल की मात्रा शून्य आया. साथ ही ब्रेथ एनालाइजर से जांच में भी अल्कोहल की मात्रा शून्य पाया गया. इसके बावजूद भी नगर थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि नगर थाना की पुलिस ने ताड़ी पीने के आरोप में गुरुवार की रात एक युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद सदर अस्पताल उसका अल्कोहल जांच कराया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वासी हैं.
इन्हें भी पढ़ें-ऋषि के नाम पर बनेगा शहीद द्वार, बोले राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि पावर हाउस चौक के पास छापेमारी करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहां से 3 लीटर ताड़ी और कुछ मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.