बेगूसराय: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में वाम दलों के आयोजित बिहार बंद का बेगूसराय में व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही बंद समर्थकों ने सड़क और बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और NH31 को जाम कर दिया.
वामदलों के कार्यकर्ताओं की मांग
वामदलों के पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार बंद के दौरान बेगूसराय में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही वामदलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
NH31 को किया जाम
बिहार बंद समर्थकों ने बेगूसराय स्टेशन के सामने NH31 को जाम कर दिया है. इस बाबत वाम दल के नेता दिवाकर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को विभाजित करने वाला काला कानून लाया है, जिसे रद्द करने की मांग को लेकर वेलोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी देखें- विपक्ष के बिहार बंद पर BJP का हमला, कहा- सत्ता हथियाने का अपना रहे हैं हथकंडा