बेगूसराय: बिहार के (Crime in Begusarai) बेगूसराय में लूटकांड (Robbery in Begusarai) से जुड़े तीन मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान घटना में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 20,000 रुपये नकद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय पुलिस ने किराना दुकान में हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट कांड समेत दो फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का खुलासा किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंझौल ओपी के मंझौल बाजार में गणेश किराना स्टोर से 16 जनवरी की शाम हथियार के बल पर 75,000 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी आया था. उसी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है.
'बदमाशों के द्वारा 2 जनवरी को गढ़पुरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 91 हजार फिर इसी थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को गढ़पुरा थाना क्षेत्र में सरला माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी से हथियार के बल पर 56 हजार रुपए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार को मंझौल डीएसपी और बखरी डीएसपी के नेतृत्व में बनाए गए टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.' - योगेंद्र कुमार, एसपी
एसपी ने बताया की गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर पहले से भी लूट, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. दोनों बदमाश हाल ही में जेल से बाहर आए थे. उसके बाद ये लगातार जनवरी में अब तक तीन लूट की घटना को अंजाम दिए थे. इनकी गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं में कमी आएगी. टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई
ये भी पढ़ें- लोहिया पथ चक्र और मरीन ड्राइव से आसान होगा सफर, जून तक गांधी सेतु पर भी आवागमन शुरू
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP