ETV Bharat / city

बेगूसराय: गिरिराज सिंह के आने की खबर सुन अधिकारियों के हाथपांव फूले, खुद करने लगे सड़कों की सफाई

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:30 PM IST

मंत्री के आने की सूचना पर अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को समझाने के बाद उनको रास्ते से हटाया. जिसके बाद एसडीओ संजीव चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा और कई अधिकारी और पुलिसकर्मी खुद ही सड़क की सफाई करने में जुट गए.

अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

बेगूसराय: जिले के नगर निगम कर्मचारी अपनी मांगों के लेकर 3 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री के आने की जानकारी मिलने पर कर्मियों ने सड़क पर कूड़ा फैलाकर विरोध जताया. वहीं, मंत्री के आने की सूचना होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. विरोध कर रहे कर्मियों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाने के बाद जिले के अधिकारी और पुलिसकर्मी खुद ही सफाई में जुट गए.

Begusarai
सड़क साफ करते अधिकारी

सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को स्व: शैलेंद्र मोहन सिन्हा पथ का उद्धाटन करने पहुंचे थे. वहीं, 3 दिन से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सड़क पर कूड़े का अंबार लगा दिया. वहीं, मंत्री के आने की सूचना पर अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को समझाने के बाद उनको रास्ते से हटाया. जिसके बाद एसडीओ संजीव चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा और कई अधिकारी और पुलिसकर्मी खुद ही सड़क की सफाई करने में जुट गए. प्रशासन ने सड़क की सफाई करने के बाद कूड़े को रास्ते से हटाया.

मंत्री के आगमन पर अधिकारियों को साफ करनी पड़ी सड़क

समाप्त की जाएगी हड़ताल
मेयर राजीव रंजन ने बताया कि 3 दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. उन्होंने सड़कों पर कचरा फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया है. काफी समझाने के बाद वह शांत हुए हैं. इस पर विचार किया जा रहा है. एक बैठक कर के तत्काल उनकी हड़ताल को समाप्त किया जाएगा.

बेगूसराय: जिले के नगर निगम कर्मचारी अपनी मांगों के लेकर 3 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री के आने की जानकारी मिलने पर कर्मियों ने सड़क पर कूड़ा फैलाकर विरोध जताया. वहीं, मंत्री के आने की सूचना होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. विरोध कर रहे कर्मियों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाने के बाद जिले के अधिकारी और पुलिसकर्मी खुद ही सफाई में जुट गए.

Begusarai
सड़क साफ करते अधिकारी

सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को स्व: शैलेंद्र मोहन सिन्हा पथ का उद्धाटन करने पहुंचे थे. वहीं, 3 दिन से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सड़क पर कूड़े का अंबार लगा दिया. वहीं, मंत्री के आने की सूचना पर अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को समझाने के बाद उनको रास्ते से हटाया. जिसके बाद एसडीओ संजीव चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा और कई अधिकारी और पुलिसकर्मी खुद ही सड़क की सफाई करने में जुट गए. प्रशासन ने सड़क की सफाई करने के बाद कूड़े को रास्ते से हटाया.

मंत्री के आगमन पर अधिकारियों को साफ करनी पड़ी सड़क

समाप्त की जाएगी हड़ताल
मेयर राजीव रंजन ने बताया कि 3 दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. उन्होंने सड़कों पर कचरा फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया है. काफी समझाने के बाद वह शांत हुए हैं. इस पर विचार किया जा रहा है. एक बैठक कर के तत्काल उनकी हड़ताल को समाप्त किया जाएगा.

Intro:बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के आगमन से पूर्व अधिकारियों को उनके स्वागत में झाड़ू लगानी पड़ी साथ ही साथ गंदगी से भड़ी पड़ी कचडा को भी साफ करना पड़ा । ये नजारा बेगूसराय में तब उत्पन्न हुआ जब स्वर्गीय शैलेंद्र मोहन सिन्हा के नाम पर एक पद का उद्घाटन किया जाना था । पर इसके पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सफाई कर्मियों ने उस स्थान पर कचरे का अंबार लगा कर अपना विरोध प्रदर्शित किया । जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बलपूर्वक आंदोलनकारियों को हटाया और खुद कछुए की साफ सफाई में लग गए ।Body:
बेगूसराय में आज नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा सड़कों पर कचरा का ढेर फेक कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि पिछले 3 दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मियों अपनी मांगों के लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।आज उसी के विरोध में सफाई कर्मियों ने सड़कों पर कचरा फेंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पशु अस्पताल से लेकर स्टेशन रोड तक के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र मोहन सिन्हा उर्फ शैल बाबू के नाम से सड़क का नामकरण केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह एवं पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के द्वारा किए जाने की सूचना पर नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में लगे कर्मियों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने एवं मंत्री तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए लोकार्पण स्थल पर जुटने लगे एवं जमकर विरोध प्रदर्शन एवं कचरे के ढेर को फेक कर विरोध प्रदर्शन किया।वही इसकी भनक मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल सदर एसडीओ एवं सदर डीएसपी द्वारा बुलाया गया तब जाकर किसी तरह से प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों को पुलिस बल ने हटाया । सड़कों पर कचरे के ढेर को एसडीओ संजीव चौधरी एवं डीएसपी राजन सिन्हा बीडीओ सीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर फेके गए कचरे को अपने से साफ किया। आप देख सकते हैं किस तरह से आला अधिकारी सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं और हाथ से कचरो के साफ कर रहे हैं। मेयर राजीव रंजन ने कहा कि 3 दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर है आज उन्होंने सड़कों पर कचरा फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन सफाई कर्मियों को समझाने बुझाने के बाद वह शांत हुए हैं उन पर विचार किया जा रहा है एक बैठक करके तत्काल उनका हड़ताल समाप्त किया जाएगा।
बाइट राजीव रंजन उप मेयरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.