ETV Bharat / city

बेगूसराय: यात्रियों की असुविधा को लेकर NSUI ने खोला मोर्चा, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:31 PM IST

कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्टेशन परिसर में रोजाना यात्रियों से सरेआम छिनैती और चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिस पर अंकुश लगाया जाए. ताकि यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

बेगूसराय स्टेशन

बेगूसराय: स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्टेशन परिसर में यात्रियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है.

बेगूसराय रेलवे स्टेशन

स्टेशन परिसर असुरक्षित
कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि स्टेशन पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जाए. यात्रियों के लिए छायादार शेड की व्यवस्था की जाए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. महिला यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए महिला विश्रामालय में स्तनपान कक्ष का जल्द निर्माण करवाया जाए. स्टेशन पर दैनिक यात्रियों को रोजाना तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन परिसर में हर रोज यात्रियों से सरेआम छिनैती और चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिस पर अंकुश लगाया जाए. ताकि यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

बेगूसराय
ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता

स्टैंड की स्थिति बदहाल
कार्यकर्तायओं का कहना है कि स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग के दौरान जीआरपी की मिलीभगत से अवैध वसूली की जाती है. इस वजह से पार्किंग स्टैंड की स्थिति बदहाल और चिंताजनक है. यात्रियों से पैसे लेने के बाद भी बरसात के मौसम में घुटने भर पानी में वाहन लगाने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वाहन पार्किंग को पक्का कराया जाए.

बेगूसराय: स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्टेशन परिसर में यात्रियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है.

बेगूसराय रेलवे स्टेशन

स्टेशन परिसर असुरक्षित
कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि स्टेशन पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जाए. यात्रियों के लिए छायादार शेड की व्यवस्था की जाए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. महिला यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए महिला विश्रामालय में स्तनपान कक्ष का जल्द निर्माण करवाया जाए. स्टेशन पर दैनिक यात्रियों को रोजाना तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन परिसर में हर रोज यात्रियों से सरेआम छिनैती और चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिस पर अंकुश लगाया जाए. ताकि यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

बेगूसराय
ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता

स्टैंड की स्थिति बदहाल
कार्यकर्तायओं का कहना है कि स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग के दौरान जीआरपी की मिलीभगत से अवैध वसूली की जाती है. इस वजह से पार्किंग स्टैंड की स्थिति बदहाल और चिंताजनक है. यात्रियों से पैसे लेने के बाद भी बरसात के मौसम में घुटने भर पानी में वाहन लगाने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वाहन पार्किंग को पक्का कराया जाए.

Intro:एंकर- बेगूसराय स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा की मांग, यात्रियों के बैठने के लिए समुचित शेड के निर्माण की मांग ,यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति तथा स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने संबंधित पांच सूत्री मांग को लेकर ए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा मचाया और स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए।


Body:vo- अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज बेगूसराय में एनएसयूआई के कार्यकर्ता बेगूसराय स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक से मिले तथा अपना मांग पत्र सौंपा ।इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगे हैं
स्टेशन पर सुरक्षा का मुकम्मल व्यवस्था किया जाए
यात्रियों के लिए छायादार शेड की व्यवस्था की जाए
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की जाए
जिसमें महिलाओं को सोच एवं बच्चों को स्तनपान कराने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की मांग के बाद स्टेशन प्रबंधक ने भी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल किया जाएगा तथा वरीय पदाधिकारियों को मांगों से अवगत कराया जाएगा।
बाइट- स्टेशन प्रबंधक, बेगूसराय
बाइट-राहुल कुमार एनएसयूआई कार्यकर्ता


Conclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.