बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां रंगदारी नहीं देने पर एक भांजे ने अपने मामा को गोली मार दी. घायल मामला इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल मामा आर्मी का जवान है और दीपावली की छुट्टी में अपने घर आया था. बीती रात उसके भांजे और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घायल आर्मी जवान की पहचान रघुनाथपुर के रहने वाले दिनेश यादव का 26 वर्षीय पुत्र राम रतन कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: 48 घंटे में अपराधियों ने 7 लोगों को गोली मारकर पुलिस को दी खुली चुनौती, तीन की मौत
यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप की है. बताया जाता है कि आर्मी जवान राम रतन बीती रात काली पूजा का मेला देखकर अपने घर लौट रहा था. तभी रघुनाथपुर के पास उसके भांजे ने अपने सहयोगियों के साथ उसे घेरकर उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद चारों बदमाश उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गये.
वही गोली लगने के बावजूद आर्मी के जवान ने अपने मोबाइल से परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और आर्मी जवान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि रिश्ते के भांजे ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी आर्मी के जवान से लगातार रंगदारी की मांग करता रहता था. इसके लिए वह धमकी भी दे चुका था.
ये भी पढ़ें: मुफ्त में नहीं दिया गुटखा तो दबंगों ने दुकानदार समेत पूरे परिवार को पीटा
आरोप लगाया जा रहा है कि इसी सिलसिले में बीती रात पीड़ित आर्मी जवान जब काली पूजा का मेला देखकर अपने घर लौट रहा था, तभी भांजे रोशन कुमार और सौरभ कुमार ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर रघुनाथपुर के पास उसे घेर लिया और रंगदारी की मांग की. इसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताते चलें कि आर्मी जवान राम रतन कुमार अम्बाला में पोस्टेड है. 4 नवंबर को अंबाला से छुट्टी लेकर अपने घर आया था. वही इस मामले में आर्मी जवान के साला ने आरोप लगाया है कि 20 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसके पहले भी जवान की बाइक भी छीन ली गई थी जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: बेगूसरायः अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, एक लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद