बेगूसराय: सोमवार से जिले में एक मुस्लिम युवक को नाम पूछकर गोली मारने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. घायल कासिम ने बताया कि राजीव यादव नाम के एक युवक ने उससे नाम पूछा. नाम बताने पर आरोपी ने उसे गोली मार दी और कहा कि तुम्हे पाकिस्तान में रहना चाहिये. घटना के बाद नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह के निर्देश पर बीजेपी का एक दल घायल मुस्लिम युवक को देखने अस्पताल पहुंचा.
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित पूरी घटना बता रहा है. घायल ने बताया कि राजीव यादव ने मुझसे मेरा नाम पूछा. मैंने अपना नाम कासिम बताया तो उसने मुझे गाली देते हुये कहा कि तुम मियां हो, तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिये, तुम यहां क्या कर रहे हो. इतना कह कर उसने मेरी पीठ में गोली मार दी.
शराब के नशे में था आरोपी
कासिम ने बताया कि राजीव यादव शराब पिये हुये था. ये घटना सुरेश पान दुकान के सामने की है. इस दौरान वहां पर पानवाला भी मौजूद था. वहीं रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कासिम ने कहा कि वो पिस्टल हाथ में लेकर लहरा रहा था. इस कारण से कोई उसके पास नहीं गया.
दूसरी गोली मारने की कोशिश कर रहा था आरोपी
पीड़ित ने ये भी बताया कि आरोपी दूसरी गोली मारने के लिये भी लोड कर रहा था लेकिन मैं उसको धक्का देकर वहां से भाग गया. गोली लगने के बाद मैं भागकर सरपंच के पास गया. मैंने उनसे कहा कि कोई भी मेरा साथ नहीं दे रहा है. जिसके बाद मैं इलाज के लिये अस्पताल आया.
बीजेपी का एक दल मिला घायल से
घटना के बाद से बेगूसराय में तरह-तरह की अफवाहें फैल रही है. इस मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की जा रही है. प्रशासन की तरफ से पीड़ित युवक को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. वहीं बीजेपी नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को कठोर सजा दिलवाने का निवेदन किया है.
सोमवार को हुई घटना
पूरा मामला जिले के चेरिया बरियारपुर थाना इलाके का है. हालांकि अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. कासिम के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि गांव में घूम-घूमकर सामान बेचने वाला मोहम्मद कासिम रविवार को कुंभी गांव में सामान बेचने गया था, तभी ये घटना हुई.