ETV Bharat / city

बेटे के सामने महिला से दुष्कर्म, FIR दर्ज करने की जगह उल्टा 'पीड़िता को हड़का रही पुलिस' - Molestation With Woman

बेगूसराय में अपराध (Crime In Begusarai) थमने का नाम नहीं ले रहा है. मारपीट की शिकात पर आरोपियों ने महिला के साथ बेटे के सामने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले में वीरपुर थाने की पुलिस केस करने के बजाय पीड़िता को हड़काने में जुटी रही. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में अपराध
बेगूसराय में अपराध
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:27 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में इन दिनों जंगलराज कायम है. वीरपुर थाना क्षेत्र (Veerpur Police Station) में एक महिला को बेहरमी से पीटकर पोखर किनारे फेंका दिया गया. पुलिस में शिकायत करने पर महिला का बेटे के सामने दबंगों ने दुष्कर्म (Molestation With Woman In Begusarai) की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता को पुलिस की ओर से न्याय नहीं मिल पाया. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी घर पर आकर फायरिंग और धमकी दे रहे हैं. घटना से व्यथीत पीड़ित महिला के पति ने खुदखुशी करने की इच्छा जतायी है.

पढ़ें-पटना में महिला के साथ गैंगरेप, बोला आरोपी- फंसाने की है साजिश

''वीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म की जानकारी मिली थी. इस मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने करने का आदेश दिया गया है. वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई होगी" योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

बेगूसराय में बदमाश बेखौफः बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महिला को 27 मई को घर से खींच कर बेरहमी से मारपीट कर पोखर किनारे फेंक दिया. फिर महिला ने जब मुकदमा दर्ज कराया तो 9 जून को उसके बेटे के सामने मां को हथियार के बल पर रास्ते से अगवा कर बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

"सर मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले में नहीं सुन रही है. घटना को अंजाम देने वाले डरा-धमका रहे हैं. वे लोग आकर फायरिंग भी करते हैं. हम मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं. हमारी मदद कीजिए. गांव में लोग बहुत तरीके की बात कर रहे हैं, अब मन कर रहा है कि आत्महत्या कर लें."-दुष्कर्म पीड़ित का पति

वीरपुर थाना की भूमिका भी संदिग्धः इतना ही नहीं 9 जून के बाद पीड़ित महिला प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगाती रही, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. 25 जून को एसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. पूरी घटना वीरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोप है कि एक महिला के साथ गांव के दबंग मनोज कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्व के मामूली विवाद में 27 मई की शाम घर के पास से उठाकर ले जाकर उसकी पिटाई कर पोखर किनारे फेंक दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में इस मामले में थाना में मारपीट की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई.

"मैं डॉ. अभिषेक कुमार के पास गया था. रास्ते में हमको 4 लोगों ने पकड़ लिया, जिसमें मनोज यादव और अन्य शामिल थे. दो लोग नकाब से चेहरे को ढके हुए थे. इन लोगों ने पिस्तौल सटा दिया और गंदी-गंदी गाली देने लगे. वहां पर मां के साथ गलत काम किया. मैंने घर पर आकर पापा और समाज के लोगों को बताया. इसके बाद मां को वहां से लाया गया."-दुष्कर्म पीड़ित का पुत्र

वीरपुर थानाध्यक्ष की भूमिका की होगी जांचः आरोप के मुताबिक घटना से नाराज दबंगों ने 9 जून को पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ घर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपियों ने हथियार के बल पर पुत्र को कब्जे में लिया और महिला को बगीचे में ले गये और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में पुत्र ने भागकर गांव जाकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. पीड़ित के परिजन का आरोप है कि बीरपुर थाना पुलिस आरोपियों से मिलकर पीड़िता को ही प्रताड़ित कर रहे हैं. इसकी भी शिकायत एसपी से की गई है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इसकी भी जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस पर ही कार्रवाई की जाएगी

पढ़ें-विधवा बहू की रक्षा में घायल हुए सास-ससुर, मनचलों ने बेरहमी से पीटा

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में इन दिनों जंगलराज कायम है. वीरपुर थाना क्षेत्र (Veerpur Police Station) में एक महिला को बेहरमी से पीटकर पोखर किनारे फेंका दिया गया. पुलिस में शिकायत करने पर महिला का बेटे के सामने दबंगों ने दुष्कर्म (Molestation With Woman In Begusarai) की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता को पुलिस की ओर से न्याय नहीं मिल पाया. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी घर पर आकर फायरिंग और धमकी दे रहे हैं. घटना से व्यथीत पीड़ित महिला के पति ने खुदखुशी करने की इच्छा जतायी है.

पढ़ें-पटना में महिला के साथ गैंगरेप, बोला आरोपी- फंसाने की है साजिश

''वीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म की जानकारी मिली थी. इस मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने करने का आदेश दिया गया है. वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई होगी" योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

बेगूसराय में बदमाश बेखौफः बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महिला को 27 मई को घर से खींच कर बेरहमी से मारपीट कर पोखर किनारे फेंक दिया. फिर महिला ने जब मुकदमा दर्ज कराया तो 9 जून को उसके बेटे के सामने मां को हथियार के बल पर रास्ते से अगवा कर बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

"सर मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले में नहीं सुन रही है. घटना को अंजाम देने वाले डरा-धमका रहे हैं. वे लोग आकर फायरिंग भी करते हैं. हम मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं. हमारी मदद कीजिए. गांव में लोग बहुत तरीके की बात कर रहे हैं, अब मन कर रहा है कि आत्महत्या कर लें."-दुष्कर्म पीड़ित का पति

वीरपुर थाना की भूमिका भी संदिग्धः इतना ही नहीं 9 जून के बाद पीड़ित महिला प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगाती रही, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. 25 जून को एसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. पूरी घटना वीरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोप है कि एक महिला के साथ गांव के दबंग मनोज कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्व के मामूली विवाद में 27 मई की शाम घर के पास से उठाकर ले जाकर उसकी पिटाई कर पोखर किनारे फेंक दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में इस मामले में थाना में मारपीट की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई.

"मैं डॉ. अभिषेक कुमार के पास गया था. रास्ते में हमको 4 लोगों ने पकड़ लिया, जिसमें मनोज यादव और अन्य शामिल थे. दो लोग नकाब से चेहरे को ढके हुए थे. इन लोगों ने पिस्तौल सटा दिया और गंदी-गंदी गाली देने लगे. वहां पर मां के साथ गलत काम किया. मैंने घर पर आकर पापा और समाज के लोगों को बताया. इसके बाद मां को वहां से लाया गया."-दुष्कर्म पीड़ित का पुत्र

वीरपुर थानाध्यक्ष की भूमिका की होगी जांचः आरोप के मुताबिक घटना से नाराज दबंगों ने 9 जून को पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ घर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपियों ने हथियार के बल पर पुत्र को कब्जे में लिया और महिला को बगीचे में ले गये और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में पुत्र ने भागकर गांव जाकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. पीड़ित के परिजन का आरोप है कि बीरपुर थाना पुलिस आरोपियों से मिलकर पीड़िता को ही प्रताड़ित कर रहे हैं. इसकी भी शिकायत एसपी से की गई है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इसकी भी जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस पर ही कार्रवाई की जाएगी

पढ़ें-विधवा बहू की रक्षा में घायल हुए सास-ससुर, मनचलों ने बेरहमी से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.