बेगूसरायः बरौनी रिफाइनरी की ओर से बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) को आधुनिक मेडिकल उपकरण सहित कई सामग्री का उपहार स्वरूप दिया गया. भेंट की सामग्री की कीमत 35 लाख है, जो इंडियन ऑयल कॉरपरेशन की ओर से सीएसआर के तहत दिया गया है. इस अवसर पर पोर्टेबल एक्स-रे मशीन सहित अन्य उपकरणों का डीएम रोशन कुशवाहा ने उद्घाटन किया.
बेगूसराय आयुर्वेदिक कॉलेज को भी मिलेगा उपकरणः बता दें कि सदर अस्पताल के आईसीयू में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लग जाने से आईसीयू में भर्ती मरीजों को एक्स-रे के लिए बाहर नहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ. विनोद शर्मा, डीपीएम शैलेश चंद्र शाहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आईओसीएल के पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद बेगूसराय के आयुर्वेदिक कॉलेज को भी जल्द उपकरण दिये जायेंगे.
"आईओसीएल ने सीआरएस फंड से स्वास्थ्य विभाग को 35 लाख रुपये की मेडिकल सामग्री भेंट किया है. इनमें आधुनिक पोर्टेबल एक्सरे मशीन, 20 आईसीयू बेड समेत कई अत्याधुनिक उपकरण शामिल है. नये उपकरणों के मिलने से मेडिकल सुविधाओं में सुधार होगा."- रोशन कुशवाहा, डीएम
पढ़ें- सैंकड़ों दिव्यांगजनों के बीच आईओसीएल ने बांटे सहायक उपकरण