बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पत्रकार हत्या मामले में (Journalist Murder Case in Begusarai) पुलिस जांच तेज है. परिहारा ओपी क्षेत्र के साखू गांव निवासी पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या (Begusarai Journalist Subhash Kumar Murder) के मामले में 29 मई को बेगूसराय के एसपी बखरी थाना पहुंचे. जहां, उन्होंने दो अपराधियों से गहनता से पूछताछ की. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने बताया कि दोनों ही अपराधियों से पूछताछ की गई है और बहुत सी बात सामने आई है जो अनुसंधान का विषय है. जांच पूरी होने पर पूरी घटनाक्रम की जानकारी मिला पाएगी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अपना काम काफी मुस्तैदी से कर रही है और बिल्कुल प्रोफेशनल वे में इस पूरे मामले को अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय पत्रकार हत्याकांड: घर पहुंचा बुलडोजर तो मुख्य आरोपी ने खगड़िया में किया सरेंडर, 2 अब भी फरार
गिरफ्तार अपराधियों से सख्त पूछताछ: एसपी ने बताया कि जो दो अन्य अपराधी हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रहा है. अपराधी के संबंध में कुछ जानकारी हासिल हुई है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम निकल चुकी है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कुर्की जब्ती के दौरान एक देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस आरोपियों के घर से बरामद किया गया है. उसके लिए अपराधियों पर अलग से मामला दर्ज किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इसी हथियार से हत्या हुई है या नहीं इसके लिए एसएफएल जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा विभिन्न जिलों में अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है.
'अपराधी दबंग है और इलाके में रंगदारी करना, लोगों को परेशान करना, धमकाना इनका मुख्य पेशा था. कुर्की जब्ती की कार्रवाई से वहां के लोग काफी खुश हैं. पुलिस की दबिश से ही अपराधियों ने सरेंडर किया है. एक अपराधी जो पूर्व में सरेंडर किया था, उसे रिमांड पर लिया गया था और जो 28 मई को अपराधी पकड़ा गया था उन दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई है. दोनों से ही काफी स्ट्रांग एविडेंस कलेक्ट किया गया है. हम लोग का अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. हम लोग इसमें जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेंगे. हत्या का कारण अनुसंधान का विषय है. अनुसंधान पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा.' - योगेंद्र कुमार, एसपी
क्या था मामला ? : बता दें कि 20 मई को बिहार के बेगूसराय के बखरी के वेब पत्रकार व सांखू गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष कुमार की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Begusarai Journalist Murder) कर दी थी. बताया जाता है कि सुभाष जब परिजनों के साथ गांव में ही भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशो ने पत्रकार सुभाष को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया था. जिसमें 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं जबकि दो अब भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- पत्रकार हत्याकांड: आरोपियों ने नहीं किया सरेंडर तो पुलिस ने बुल्डोजर से ढहा दिया घर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP