बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हर्ष फायरिंग की घटना (Harsh Firing Incident in Begusarai) हुई है. जिले में शादी समारोह के बाद रिसेप्शन पार्टी में बार बालाओं के डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्चे को गोली लग गई. जिसे गंभीर हालत में एक शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि बैजनाथ यादव के पुत्र श्रवण कुमार की शादी 9 जून को हुई थी, शादी के बाद शनिवार की रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. इस रिसेप्शन पार्टी में बार बालाओं का डांस हो रहा था.
ये भी पढ़ें- खगड़िया की दबंग दुल्हनिया की ठांय-ठांय, Viral Video
हर्ष फायरिंग में बच्चे की लगी गोली: आरोप है कि नर्तकी के डांस के दौरान 3 लोगों के द्वारा फायरिंग की गई. इस फायरिंग में गांव के ही सोने लाल यादव का 10 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को कमर के पास गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी सुबह तक पुलिस ना तो घटनास्थल पर पहुंची और ना ही घायल से ही पूछताछ करने पहुंची है. गौरतलब है कि बेगूसराय में लगातार हर्ष फायरिंग की घटना होती है, जिसमें कई लोगों को अब तक गोली लग चुकी है तो कई बार तो मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
'हमलोग भोज खाने के लिए वहीं गए. उसमें वहां नर्तकी नाच रहीं थीं. वहां सब आया और फायरिंग करने लगा, उसी में से एक गोली हमारे बच्चा को लग गयी. उसके बाद थाना को सूचना दिया. जानकारी के बावजूद 12 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर वहीं पहुंची. आरोपी अपराधी किस्म का है.' - घायल बच्चे के परिजन
ये भी पढ़ें- यहां सपना चौधरी के ठुमकों से नहीं गोलियों से मच गया हंगामा, आखिर क्यों?
ये भी पढ़ें- बिहार में हर्ष फायरिंग, हरियाणा की डांसर को लगी गोली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP