ETV Bharat / city

'सबका साथ सबका विकास और सबका आवास का वादा किया जा रहा है पूरा'

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 10:21 PM IST

त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त ट्रांसफर करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में आज इतनी पारदर्शिता है कि अगर एक रुपए भेजा जाता है तो वह पूरा का पूरा लोगों के खाते में पहुंचता है.

Giriraj Singh
Giriraj Singh

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) की पहली किस्त को हस्तांतरित किया. इस दौरान लाभार्थियों के बैंक खातों में करीब 700 करोड़ रुपये सीधे भेजे गए. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि पीएम ने जो 'सबका साथ सबका विकास और सबका आवास' देने का वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार के विकास के लिए आने वाले 4 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण होंगे'

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका आवास देने का वादा किया था, जो पूरा किया जा रहा है. पहले के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1985 से 2014 तक मात्र 3 करोड़ 85 लाग लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया था, लेकिन मोदी के शासनकाल में अब तक 3 करोड़ 70 लाख लोगों को आवास दिया गया है. त्रिपुरा में पहले जहां 29 साल में 1 लाख 88 हजार लोगों को घर मिला था, जबकि आज एक दिन में करीब डेढ़ लाख लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

गिरिराज सिंह मोदी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपए भेजता हूं तो 15 पैसा पहुंचता था, लेकिन मोदी राज में एक रुपए का पूरा एक रुपए लोगों के खाते में जा रहा है. मोदी ने जो 2016 में सबको आवास का वादा किया था, वह लक्ष्य की ओर बढ़ता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि लगातार लोगों को आवास का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: RJD और कांग्रेस की राहें जुदा, विपक्षी बिखराव से सत्ता पक्ष गदगद

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) की पहली किस्त को हस्तांतरित किया. इस दौरान लाभार्थियों के बैंक खातों में करीब 700 करोड़ रुपये सीधे भेजे गए. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि पीएम ने जो 'सबका साथ सबका विकास और सबका आवास' देने का वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार के विकास के लिए आने वाले 4 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण होंगे'

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका आवास देने का वादा किया था, जो पूरा किया जा रहा है. पहले के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1985 से 2014 तक मात्र 3 करोड़ 85 लाग लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया था, लेकिन मोदी के शासनकाल में अब तक 3 करोड़ 70 लाख लोगों को आवास दिया गया है. त्रिपुरा में पहले जहां 29 साल में 1 लाख 88 हजार लोगों को घर मिला था, जबकि आज एक दिन में करीब डेढ़ लाख लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

गिरिराज सिंह मोदी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपए भेजता हूं तो 15 पैसा पहुंचता था, लेकिन मोदी राज में एक रुपए का पूरा एक रुपए लोगों के खाते में जा रहा है. मोदी ने जो 2016 में सबको आवास का वादा किया था, वह लक्ष्य की ओर बढ़ता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि लगातार लोगों को आवास का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: RJD और कांग्रेस की राहें जुदा, विपक्षी बिखराव से सत्ता पक्ष गदगद

Last Updated : Nov 14, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.