बेगूसराय: रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने बछवारा प्रखंड का दौरा करने के बाद कहा कि प्रकृति किसी के वश में नहीं होती. लेकिन बाढ़ पीड़ितों की ऐसी हालत प्रशासनिक व्यवस्था का परिणाम है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 2 महीने पहले प्रभारी मंत्री, चीफ सेक्रेटरी और दूसरे पदाधिकारियों के साथ बछवारा में बाढ़ को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया था. लेकिन ऐसी मीटिंग का क्या फायदा, जो बाढ़ पीड़ितों को राहत न पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से काम नहीं किया है.
राहत पहुंचाने में प्रशासन नाकाम केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बछवारा प्रखंड के चमथा 1,2,3 दादपुर और बिशनपुर ऐसे पंचायत हैं, जहां तकरीबन हर साल बाढ़ का पानी गंगा के जल स्तर के बढ़ने से आता है. उन्होंने कहा कि ऐसी ही स्थिति 2016 में आई थी. जब पूरा इलाका पानी-पानी हो गया था. ठीक वैसे ही स्थिति इस बार फिर इन इलाकों में देखी जा रही है. लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था आम लोगों को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.
बाढ़ पीड़ितों से बात करते गिरिराज सिंह बाढ़ पीड़ितों के सवाल पर मुखर दिखे गिरिराज सिंह इस मौके पर बाढ़ पीड़ितों के सवाल पर गिरिराज सिंह लगातार मुखर दिखे. इसके साथ ही लगातार वो सरकार पर निशाना साध रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया होता तो, इतना अफरा-तफरी का माहौल नहीं होता. बता दें कि गिरिराज सिंह सोमवार को बलिया और साहेबपुरकमाल प्रखंड का भी दौरा करेंगे. जहां वो बाढ़ के हालात का जायजा लेंगे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.