लखीसराय: जिले के बड़हिया प्रखंड अतंगर्त खुटहा डीह गांव में गंगा नदी में पांच बच्चे डूब गये. हालांकि सूचना के तुरंत ही बाद गांव के गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं दो बच्चे का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन जारी है.
नदी में गये थे नहाने
मिली जानकारी के अनुसार खुटहा डीह निवासी गौतम सिंह के दो नाती और तीन बेटे 12 बजे दिन में स्नान करने गये. पानी की लहरों की चपेट में आने से सभी नदी में डूब गये.
दो बच्चों की तलाश जारी
ग्रामीणों के सहयोग के बावजूद दो बच्चों का पता नहीं चल पाया है. जिसमें मुख्य रूप से ज्योति कुमार, पिता विक्रम कुमार उर्फ मिठठु और वर्द्धन कुमार पिता गौतम सिंह बताया जा रहा है.