ETV Bharat / city

बेगूसराय में स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को टैंक लॉरी ने रौंदा, मौके पर हुई मौत - Sadar Hospital Begusarai

बेगूसराय में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला एनएच 31 का है, जहां स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को टैंक लॉरी ने बुरी तरह से कुचल दिया. जिससे मौके पर ही जान चली गई.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 12:42 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को रौंद डाला (Road accident in Begusarai ) जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल पेनेशिया लाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक पर स्थित एनएच 31 की है. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुल मलिक गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी अर्जुन प्रसाद सिंह के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत

दूसरे घर जाने के दौरान हुआ हादसा: परिजनों ने बताया कि मृतक के दो अलग-अलग जगहों में घर है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम वह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से अपने दूसरे घर जिले के चकिया गांव जा रहे थे तभी शहर के हर हर महादेव चौक पहुंचते ही तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने बुरी तरह से कुचल दिया. जिससे उनकी वहीं मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय (Sadar Hospital Begusarai) भेज दिया.

टैंक लॉरी चालक की हुई गिरफ्तारी: वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे टैंक लॉरी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और थाने भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस संबंध में मृतक के ड्राइवर मोहम्मद मजनूं ने बताया कि मृतक स्कूटी से सवार होकर फुल मल्लिक से अपने दूसरे घर चकिया जा रहे थे तभी बीच रास्ते में हर हर महादेव चौक के पास यह घटना हुई.


"स्कूटी से सवार होकर पूर्व सैनिक फुल मल्लिक से अपने दूसरे घर चकिया जा रहे थे तभी बीच रास्ते में हर हर महादेव चौक के पास यह घटना हुई." - मोहम्मद मजनू , ड्राइवर

ये भी पढ़ें-ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को रौंद डाला (Road accident in Begusarai ) जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल पेनेशिया लाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक पर स्थित एनएच 31 की है. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुल मलिक गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी अर्जुन प्रसाद सिंह के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत

दूसरे घर जाने के दौरान हुआ हादसा: परिजनों ने बताया कि मृतक के दो अलग-अलग जगहों में घर है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम वह साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से अपने दूसरे घर जिले के चकिया गांव जा रहे थे तभी शहर के हर हर महादेव चौक पहुंचते ही तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने बुरी तरह से कुचल दिया. जिससे उनकी वहीं मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय (Sadar Hospital Begusarai) भेज दिया.

टैंक लॉरी चालक की हुई गिरफ्तारी: वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे टैंक लॉरी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और थाने भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस संबंध में मृतक के ड्राइवर मोहम्मद मजनूं ने बताया कि मृतक स्कूटी से सवार होकर फुल मल्लिक से अपने दूसरे घर चकिया जा रहे थे तभी बीच रास्ते में हर हर महादेव चौक के पास यह घटना हुई.


"स्कूटी से सवार होकर पूर्व सैनिक फुल मल्लिक से अपने दूसरे घर चकिया जा रहे थे तभी बीच रास्ते में हर हर महादेव चौक के पास यह घटना हुई." - मोहम्मद मजनू , ड्राइवर

ये भी पढ़ें-ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा


Last Updated : Sep 17, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.