ETV Bharat / city

द्विव्यांगता के बाद भी हौसलों से भर रही उड़ान, बनी PWD ब्रांड एंबेसडर - begusarai dm

गरीबी के कारण रूबी अपनी द्विव्यांगता को दरकिनार कर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. वे हर साल बेहतर राष्ट्र के निर्माण में मतदान कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाती हैं.

औरों को भी करती हैं प्रेरित
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 3:00 PM IST

बेगूसरायः जब हौसलों में उड़ान होती है तो पंखों की जरूरत नहीं होती. बेगूसराय जिले की रहने वाली रूबी इस वाक्य को सच कर रही हैं. वे दोनों पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती, लेकिन अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं, साथ ही हर साल मतदान करने आती हैं. इसको देखते हुए बेगूसराय के डीएम ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

रूबी बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड के पंसल्ला गांव की रहने वाली हैं. गरीबी के कारण रूबी अपनी द्विव्यांगता को दरकिनार कर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. इंटर की छात्रा रूबी हर साल बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी दर्ज करवाती हैं. इसे देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने उन्हें पीडब्ल्यूडी की जिला ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

begusarai
मतदान जागरूकता का हिस्सा बनी रूबी

चल नहीं सकती पर स्कूल जाना नहीं भूलीं
द्विव्यांग रूबी चल नहीं पाती, फिर भी कई किलोमीटर बिना किसी सहारे के स्कूल तक जाती थी. पढ़ाई और परिवार के लिए रूबी ने ट्यूशन पढ़ाना भी शुरू कर दिया. इतना ही नहीं गरीब और असहाय बच्चों को वह निशुल्क शिक्षा देती हैं.

पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर बनी रूबी

मतदान जागरूकता में सहयोग
रूबी खुद तो हर साल मतदान करती ही हैं, साथ ही वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके लिए अपील करती हैं. पहले उन्हें बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन 3 माह पहले बुनियाद केंद्र की ओर से उन्हें एक आधुनिक ट्राई साइकिल मिली जिसने उसकी जिंदगी बदल दी. रूबी आज पीडब्ल्यूडी की ब्रांड एम्बेसडर हैं. जिनके जिम्मे अब एक बड़ी जिम्मवारी है.

बेगूसरायः जब हौसलों में उड़ान होती है तो पंखों की जरूरत नहीं होती. बेगूसराय जिले की रहने वाली रूबी इस वाक्य को सच कर रही हैं. वे दोनों पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती, लेकिन अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं, साथ ही हर साल मतदान करने आती हैं. इसको देखते हुए बेगूसराय के डीएम ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

रूबी बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड के पंसल्ला गांव की रहने वाली हैं. गरीबी के कारण रूबी अपनी द्विव्यांगता को दरकिनार कर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. इंटर की छात्रा रूबी हर साल बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी दर्ज करवाती हैं. इसे देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने उन्हें पीडब्ल्यूडी की जिला ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

begusarai
मतदान जागरूकता का हिस्सा बनी रूबी

चल नहीं सकती पर स्कूल जाना नहीं भूलीं
द्विव्यांग रूबी चल नहीं पाती, फिर भी कई किलोमीटर बिना किसी सहारे के स्कूल तक जाती थी. पढ़ाई और परिवार के लिए रूबी ने ट्यूशन पढ़ाना भी शुरू कर दिया. इतना ही नहीं गरीब और असहाय बच्चों को वह निशुल्क शिक्षा देती हैं.

पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर बनी रूबी

मतदान जागरूकता में सहयोग
रूबी खुद तो हर साल मतदान करती ही हैं, साथ ही वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके लिए अपील करती हैं. पहले उन्हें बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन 3 माह पहले बुनियाद केंद्र की ओर से उन्हें एक आधुनिक ट्राई साइकिल मिली जिसने उसकी जिंदगी बदल दी. रूबी आज पीडब्ल्यूडी की ब्रांड एम्बेसडर हैं. जिनके जिम्मे अब एक बड़ी जिम्मवारी है.

Intro:इस बक्त देश में चुनाव है और हर तरफ राजनीति और राजनीतिज्ञों की चर्चा हो रही है। ऐसे में वो लोग पीछे छूट जाते हैं जिनकी कोशिश से नेता नायक बनते हैं और सच मायने में एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं उस शख्स की जिसने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी , किसी के सामने सर नहीं झुकाया पर उसने जिंदगी की पहली प्राथमिकता एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण करना रहा है। बेगूसराय के एक ऐसी शख्सियत का नाम रूबी है जिसने अपनी विकलांगता को कभी अभिशाप नहीं माना और हौसलों की उड़ान से खुद भी चलती रही और दूसरों को भी चलने के लिए प्रेरित करती रही। महज़ 22 साल की उम्र में रूबी जिले की ब्रांड अम्बेसडर बन कर एक मिशाल पेश किया है । रूबी की खासियत ये है कि उसने एक बेहतर राष्ट के निर्माण के लिए खुद भी वोट डाला और सैकड़ो लोगो को भी इसके लिए प्ररित किया ।दोनों ही पैर से लाचार एक मजदूर की बेटी रूबी आज भले ही किसी परिचय का मोहताज न हो पर उसने बड़ी मुश्किल हालात में अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने परिवार का भरण पोषण की जिम्मेवारी उठा रही है । रूबी के इस जज्बे को हर किसी का सलाम है । रूबी आज उन लोगो के लिए मिशाल है जिन्होने दिव्यांगता की वजह से जीने का हौसला छोर दिया है ।


Body:बेगुसराय जिला में कुल 19 लाख 53 हज़ार मतदाता है । उन मतदाताओं में एक मतदाता रूबी भी है जिसने छोटी उम्र से ही लोगो को मतदान के फायदे और इसे अपना अधिकार बताकर लोगो को जगाने का काम किया । रूबी बेगुसराय जिला के अंतिम छोर पर बसा छौड़ाही प्रखंड के पंसल्ला गावँ की रहने वाली है ।।एक पिछड़े गावँ से आने वाली रूबी चार बहन और तीन भाई है । एक मजदूर पिता के बेटी रूबी इस बक्त इंटर की छात्रा है । रूबी दोनों पैर से भले ही दिव्यांग हो पर इसके पढ़ने की रूचि जगजाहिर है । रूबी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नही । पढ़ने के लिए रूबी घसीटते हुए कई किलोमीटर की यात्रा कर हर दिन स्कूल जाती थी । ये वो उम्र था जब एक दूसरी लड़की माँ बाप के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करती है । पर लाचार माँ बाप की एक लाचार बेटी ने कभी हार नही मानी और उसने अपने और अपने परिवार के दूसरे सदस्यो के लिए गावँ में ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और उसी कमाई से खुद भी पढ़ती और परिवार के प्रतिपाल का सहारा भी बनती । आपको। जानकार बेहद ही आश्चर्य होगा कि रूबी ने गरीब और नि सहाय बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम भी करती रही है। पिता की महज 4 धुर की जमीन से अलग रूबी दूसरे के दरवाजे पर ट्यूशन पढ़ाकर अपने जनून का परिचय दिया । बाद में रूबी ने मैट्रिक की परीक्षा पास की और अब इंटर की छात्रा है । रूबी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो उम्र के आज जिस पड़ाव पर खड़ी है वो उसकी अपनी मेहनत और लगन का परिणाम है । हाल के दिनों में रूबी को एक ट्राई रिक्शा एक महिला।के माध्यम से मिला जो बुनियादी विधालय की मैनेजर है । खुद को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने पर रूबी काफी खुश है । रूबी अपनी कामयाबी पर एक मुस्कान के साथ सिर्फ वो इतना ही कह पाती है कि वो काफी खुश है
बाइट - रूबी - पीडब्ल्यूडी की जिला ब्रांड अम्बेसडर
भियो - रूबी की ये कहानी अभी खत्म नही हुई है रूबी की एक और खासियत ने उसे रातों रात सुर्खियों में ला दिया ।।रूबी की ये खाशियत है उसका वोट के लिए लोगो को जागरूक करना जिसके लिए उसे ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया ।।इस बात की घोषणा खुद बेगूसराय के जिलाधिकारी ने किया । जिलाधिकारी ने इसके लिए बाजाप्ता रूबी को सील्ड देकर सम्मानित किया
बाइट -राहूल कुमार - जिलाधिकारी बेगुसराय
भियो -विकलांगता का अहसास को दरकिनार कर रूबी कभी रुकी नही कभी थकी नही । बल्कि एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण लिए लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करती रही । रूबी ने अबतक सैकड़ो लोगो को मोटीवेट कर मतदान की हिस्सा बनाया । 18 बर्ष पार करते ही रूबी ने अपना वोटर कार्ड दूसरे की सहायता से बनबाया और पंचयात चुनाब से लेकर सभी तरह के मतदान में अपना बहूमूल्य मत दिया । इसकी प्रेणना उसे कम उम्र में ही बुनियादी केंद्र से मिली जिसे बाद में उसने अपना लक्ष्य बनाया । रूबी फोन से और लोगो से मिलकर उसे मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करती है । इसी जनवरी में रूबी को एक आधुनिक ट्राई साइकिल मिला जिसने उसकी जिंदगी बदल दी । रूबी आज तीन पहिये के सहारे और भी बेहतर करने की कोशिश कर रही है । रूबी के संबंद में बुनियाद केंद्र के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का मानना है कि रूबी ने ये साबित कर दिया ही कि मौका मिलने पर एक सामान्य लोगो से भी ज्यादा बेहतर कर सकती है ।
बाइट - अनू -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर , बुनियाद केंद्र


Conclusion:रूबी आज पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की ब्रांड एम्बेसडर है , जिनके जिम्मे अब एक बड़ी जिम्मवारी है ।।अब देखना है कि रूबी अपनी इस जिम्मवारी का निर्वाह और किनते बेहतर ढंग से कर पाती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.