बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार (Notorious Criminal Arrested in Begusarai) किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के रहने वाले विनोद सिंह के पुत्र सोनू सिंह के रूप में हुई है. कुख्यात सोनू सिंह पर 4 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला, कहा- 'उल्टा-पुल्टा ही बोलना हो तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दें'
बेगूसरया पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब, पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोनू सिंह सनकी टाइप का अपराधी है. कभी भी किसी को भी गोली मार देना या अपराधी घटना को अंजाम देना इसकी फितरत में शामिल है.
'बलिया के थाना अध्यक्ष संजय सिंह को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. घटना के सत्यापन के बाद दल-बल के साथ जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति को भागते हुए देखा गया. पुलिस ने उसको पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से पुलिस ने 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.' - योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी
पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि गिरफ्तार अपराधी सोनू सिंह है जिसका इलाके में दहशत है. ये रंगदारी के मामले में पुलिस की नजरों से फरार चल रहा था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से इलाके में अमन-चैन बरकरार होगा. लोगों को इसकी गिरफ्तारी से इलाके में शांति बहाल होने की उम्मीद है. वहीं, इलाके के लोगों ने इसकी गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- ठंड ने तोड़ा कई सालों का रिकार्ड, अगले 3 दिनों तक कनकनी से नहीं मिलेगी राहत, बारिश की भी आशंका
ये भी पढ़ें- सरकार के निर्देश का है इंतजार, पटना में मां सरस्वती की प्रतिमा की नहीं हो रही बुकिंग
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP