ETV Bharat / city

बेगूसराय में एसटीएफ ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, तीन कट्टा बरामद - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बिहार एसटीएफ की तरफ से लगातार अभियान चलाकर वांछित अपराधियों के साथ-साथ नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार काे एसटीएफ की टीम को बेगूसराय में बड़ी सफलता मिली. एक हथियार तस्कर काे गिरफ्तार किया गया (STF caught arms smuggler in Begusarai).

एसटीएफ
एसटीएफ
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 5:00 PM IST

बेगूसराय: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला अंतर्गत बखरी थाना के परिहार गांव में छापेमारी कर कुख्यात हथियार तस्कर राजीव झा काे गिरफ्तार किया है (STF caught arms smuggler in Begusarai). एसटीएफ की टीम ने उसके पास से तीन कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर राजीव झा की तलाश काफी दिनों से थी.

इसे भी पढ़ेंः पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाईः एसटीएफ काे राजीव के गांव में हाेने की सूचना मिला. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया 9STF caught arms smuggler). उसके पास से तीन कट्टा बरामद किया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जानकारी जुटायी जा रही है कि कहां से हथियार लाता था. अबतक कितने हथियार बेचे हैं. किस-किस काे हथियार बेचा गया है इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार उससे मिली जानकारी के आधार पर जरूरत पड़ने पर छापेमारी की जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः जन्मदिन पर पिस्टल से केक काटना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिस्टल, गोली और शराब के साथ दो मनबढ़ू काे दबोचा

मुंगेर में एसटीएफ ने नक्सली काे पकड़ा थाः बता दें कि बिहार में बिहार एसटीएफ की तरफ से लगातार अभियान चलाकर वांछित अपराधियों के साथ-साथ नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बेगूसराय के पड़ोसी जिले मुंगेर में (Munger Police) एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली थी. जमालपुर एसटीएफ (Jamalpur STF) की टीम ने गुरुवार को जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के सराधी गांव के रहने वाले कारेलाल कोड़ा के पुत्र नक्सली (Hardcore Naxalite) जमील कोड़ा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने नक्सली को सराधी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला अंतर्गत बखरी थाना के परिहार गांव में छापेमारी कर कुख्यात हथियार तस्कर राजीव झा काे गिरफ्तार किया है (STF caught arms smuggler in Begusarai). एसटीएफ की टीम ने उसके पास से तीन कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर राजीव झा की तलाश काफी दिनों से थी.

इसे भी पढ़ेंः पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाईः एसटीएफ काे राजीव के गांव में हाेने की सूचना मिला. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया 9STF caught arms smuggler). उसके पास से तीन कट्टा बरामद किया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जानकारी जुटायी जा रही है कि कहां से हथियार लाता था. अबतक कितने हथियार बेचे हैं. किस-किस काे हथियार बेचा गया है इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार उससे मिली जानकारी के आधार पर जरूरत पड़ने पर छापेमारी की जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः जन्मदिन पर पिस्टल से केक काटना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिस्टल, गोली और शराब के साथ दो मनबढ़ू काे दबोचा

मुंगेर में एसटीएफ ने नक्सली काे पकड़ा थाः बता दें कि बिहार में बिहार एसटीएफ की तरफ से लगातार अभियान चलाकर वांछित अपराधियों के साथ-साथ नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बेगूसराय के पड़ोसी जिले मुंगेर में (Munger Police) एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली थी. जमालपुर एसटीएफ (Jamalpur STF) की टीम ने गुरुवार को जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के सराधी गांव के रहने वाले कारेलाल कोड़ा के पुत्र नक्सली (Hardcore Naxalite) जमील कोड़ा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने नक्सली को सराधी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.