नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली आयोजित की है.
इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि इसने पिछले छह महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
ये भी पढ़ें-बजट एक फरवरी को पेश हो सकता है: सूत्र
चिदंबरम ने भारत बचाओ रैली में कहा, "आज, भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है. आज हमारे पास लगभग 20 वर्षों में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है."
उन्होंने आगे कहा "अर्थव्यवस्था हर दिन लगातार डूबती जा रही है, हर दिन एक पायदान नीचे जाती है. खाद्य मुद्रास्फीति 10% है, निर्यात 4 महीने से नीचे है."
चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री को नहीं मालूम की उन्हें क्या करना है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस रैली में कहा, "तकरीबन छह साल पहले जनता को बड़े बड़े-सब्जबाग दिखाए गए थे. किसानों की आमदनी दुगुनी करने और नौजवानों को हर साल दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था. अब तो साबित हो गया कि ये वादे झूठे थे."
इस रैली में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.