ETV Bharat / business

स्पाइसजेट अपने बेड़े में 90 सीट वाले पांच बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमानों को करेगी शामिल - जेट एयरवेज

स्पाइसजेट की अपने घरेलू बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर विमानों को शामिल करने की योजना है.

स्पाइसजेट अपने बेड़े में 90 सीट वाले पांच बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमानों को करेगी शामिल
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 1:22 PM IST

मुंबई: किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट की अपने घरेलू बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर विमानों को शामिल करने की योजना है. इससे उससे घरेलू बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 32 हो जाएगी. कंपनी ने घरेलू मार्गों पर अपनी क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है.

स्पाइसजेट ने इस चीज को देखते हुए यह कदम उठाया है कि जेट एयरवेज भारी संकट में है और उसके विमानों की संख्या कम हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया है. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि इनमें से तीन विमान अगले दस दिन में जबकि शेष दो विमान जून में बेड़े में शामिल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- फंड को लेकर अभी भी अनिश्चित जेट के ऋणदाता, अंतर्राष्ट्रीय परिचालन 18 अप्रैल तक रोका

एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया, "क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के प्रयासों के तहत स्पाइसजेट पांच और क्यू400एस विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। यह पिछले सप्ताह घोषित 16 बी737एस से इतर है."

मुंबई: किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट की अपने घरेलू बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर विमानों को शामिल करने की योजना है. इससे उससे घरेलू बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 32 हो जाएगी. कंपनी ने घरेलू मार्गों पर अपनी क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है.

स्पाइसजेट ने इस चीज को देखते हुए यह कदम उठाया है कि जेट एयरवेज भारी संकट में है और उसके विमानों की संख्या कम हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया है. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि इनमें से तीन विमान अगले दस दिन में जबकि शेष दो विमान जून में बेड़े में शामिल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- फंड को लेकर अभी भी अनिश्चित जेट के ऋणदाता, अंतर्राष्ट्रीय परिचालन 18 अप्रैल तक रोका

एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया, "क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के प्रयासों के तहत स्पाइसजेट पांच और क्यू400एस विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। यह पिछले सप्ताह घोषित 16 बी737एस से इतर है."

Intro:Body:

स्पाइसजेट अपने बेड़े में 90 सीट वाले पांच बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमानों को करेगी शामिल 

मुंबई: किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट की अपने घरेलू बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर विमानों को शामिल करने की योजना है. इससे उससे घरेलू बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 32 हो जाएगी. कंपनी ने घरेलू मार्गों पर अपनी क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है. 

स्पाइसजेट ने इस चीज को देखते हुए यह कदम उठाया है कि जेट एयरवेज भारी संकट में है और उसके विमानों की संख्या कम हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया है. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि इनमें से तीन विमान अगले दस दिन में जबकि शेष दो विमान जून में बेड़े में शामिल हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- 

एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया, "क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के प्रयासों के तहत स्पाइसजेट पांच और क्यू400एस विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। यह पिछले सप्ताह घोषित 16 बी737एस से इतर है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.