ETV Bharat / business

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.7% घटी, लगातार 11वें महीने गिरावट

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2018 में घरेलू कार की बिक्री 33.4 प्रतिशत घटकर 1,31,284 इकाई रह गई, जो सितंबर 2018 में 1,97,124 इकाई थी.

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.7% घटी, लगातार 11वें महीने गिरावट
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: घरेलू यात्री वाहन की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 इकाई रह गई. जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,92,660 इकाई थी. घरेलू यात्री वाहन की बिक्री लगातार 11वें महीने गिरी है.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2019 में घरेलू कार की बिक्री 33.4 प्रतिशत घटकर 1,31,284 इकाई रह गई, जो सितंबर 2018 में 1,97,124 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- लम्बोर्गिनी ने ह्यूराकन इवो स्पाइर उतारी, कीमत 4.10 करोड़ रुपये

घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री की तुलना
वाहन सितंबर 2018 सितंबर 2019 गिरावट (प्रतिशत में)
कार 1,97,124 1,31,284 33.40
यात्री वाहन 2,92,660 2,23,317 23.69
मोटरसायकिल 13,60,415 10,43,624 23.29
कुल दोपहिया 21,26,445 16,56,774 22.09
वाणिज्यिक 95,870 58,419 39.06


पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 23.29 प्रतिशत घटकर 10,43,624 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 13,60,415 इकाई थी.

सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 22.09 प्रतिशत घटकर 16,56,774 इकाई रही, जो एक साल पहले महीने में 21,26,445 इकाई थी.

सियाम ने कहा कि पिछले साल की समान अवधि में 95,870 इकाइयों की तुलना में सितंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39.06 प्रतिशत घटकर 58,419 इकाई रही.

नई दिल्ली: घरेलू यात्री वाहन की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 इकाई रह गई. जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,92,660 इकाई थी. घरेलू यात्री वाहन की बिक्री लगातार 11वें महीने गिरी है.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2019 में घरेलू कार की बिक्री 33.4 प्रतिशत घटकर 1,31,284 इकाई रह गई, जो सितंबर 2018 में 1,97,124 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- लम्बोर्गिनी ने ह्यूराकन इवो स्पाइर उतारी, कीमत 4.10 करोड़ रुपये

घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री की तुलना
वाहन सितंबर 2018 सितंबर 2019 गिरावट (प्रतिशत में)
कार 1,97,124 1,31,284 33.40
यात्री वाहन 2,92,660 2,23,317 23.69
मोटरसायकिल 13,60,415 10,43,624 23.29
कुल दोपहिया 21,26,445 16,56,774 22.09
वाणिज्यिक 95,870 58,419 39.06


पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 23.29 प्रतिशत घटकर 10,43,624 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 13,60,415 इकाई थी.

सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 22.09 प्रतिशत घटकर 16,56,774 इकाई रही, जो एक साल पहले महीने में 21,26,445 इकाई थी.

सियाम ने कहा कि पिछले साल की समान अवधि में 95,870 इकाइयों की तुलना में सितंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39.06 प्रतिशत घटकर 58,419 इकाई रही.

Intro:Body:

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.7% घटी, लगातार 11वें महीने गिरावट

नई दिल्ली: घरेलू यात्री वाहन की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 इकाई रह गई. जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,92,660 इकाई थी. घरेलू यात्री वाहन की बिक्री लगातार 11वें महीने गिरी है.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2018 में घरेलू कार की बिक्री 33.4 प्रतिशत घटकर 1,31,284 इकाई रह गई, जो सितंबर 2018 में 1,97,124 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- 

पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 23.29 प्रतिशत घटकर 10,43,624 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 13,60,415 इकाई थी.

सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 22.09 प्रतिशत घटकर 16,56,774 इकाई रही, जो एक साल पहले महीने में 21,26,445 इकाई थी.

सियाम ने कहा कि पिछले साल की समान अवधि में 95,870 इकाइयों की तुलना में सितंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39.06 प्रतिशत घटकर 58,419 इकाई रही.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.