गया: कहते हैं कि एकता ही बल है और इस बात को सच साबित कर दिखाया है पहाड़ पर बसी महिलाओं ने. महिलाओं के हित के लिए काम करने वाली वात्सली निर्भया शक्ति संस्था से जुड़ी महिलाओं ने मुहल्ले में चंदा इकट्ठा कर गली और नाले की मरम्मत कराई.
पहाड़ चढ़ने में होती थी परेशानी
शहर के वार्ड नं. 41 के शाहमीर तकिया पहाड़ पर बसे 200 परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पहाड़ चढ़ने के दौरान उन्हें जर्जर रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था.
कई बार वार्ड पार्षद से की थी शिकायत
नाले की भी हालत काफी बदहाल थी. इस बावत स्थानीय लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत की, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा.
चंदा इकट्ठा कर कराई मरम्मत
मुहल्ला निवासी सह संस्था संस्थापिका सत्यावती देवी ने बताया कि पहाड़ पर लगभग 200 घर बसे हैं. उनके जाने के लिए महज 2 से 3 फीट चौड़ी एक ही गली है. वॉर्ड पार्षद से कई बार निवेदन किया गया लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला. मबूरन हम महिलाओं ने मिलकर मुहल्ले में चंदा इकट्ठा किया और नाले की मरम्मती कराई.