गोपालगंज: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो बहनों की मौत हो गई. घटना यादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेनग्राही गांव की है. बताया जाता है कि दोनों बहनें खेत में गई थी. इसी दौरान दोनों बहनों पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई.
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोनों सगी बहनें थी. दोनों खेत में गई थी तभी बीच खेत से गुजर रहा जर्जर हाइटेंशन तार इन पर गिर गया जिससे घटना स्थल पर ही इनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के माता-पिता और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.
जान बचाने गये परिजन भी हुएं जख्मी
परिजनों को भी करंट के तेज झटके लगे जिससे वो भी बुरी तरह जख्मी हो गए. इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों मृतका की पहचान बच्चा भगत के 13 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी और 16 वर्षीय नीलू कुमारी के रूप में हुई है.
अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
मृतका के परिजनों का कहना है कि बहुत दिनों से तार जर्जर होकर झूल रहा था. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. जर्जर तार को ठीक नहीं कराया गया जिस कारण यह हादसा हुआ.