पटना: राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित एक भवन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पेंटिंग एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. यह पेंटिंग एग्जिबिशन परम ट्रिक्स ऑफ आर्ट की ओर से आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस पेंटिंग एग्जीबिशन में बिहार के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है.
पेंटिंग एग्जिबिशन का आयोजन
परम ट्रिक्स ऑफ आर्ट की ओर से आयोजित इस पेंटिंग एग्जिबिशन में सिवान, दरभंगा, छपरा और मधुबनी समेत बिहार के सभी छोटे-बड़े शहरों और कस्बों से 136 छात्र शामिल हुए हैं. इस पेंटिंग एग्जिबिशन में इन छात्रों की ओर से 1400 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है.
कला संस्कृति मंत्री ने पेंटिंग की तारीफ की
पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही बढ़िया पेंटिंग बनाई है. उन्हें यह पेंटिंग्स काफी अच्छी लगी. पेंटिंग में बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल हो इसपर विभाग की ओर से पहल किया जाएगा.
प्रदर्शनी में 1400 लगाई गई पेंटिंग्स
परम ट्रिक्स ऑफ आर्ट के डायरेक्टर परम साह ने कहा कि बच्चों ने यह पेंटिंग 1 महीने के कठिन परिश्रम के बाद तैयार किया है. कई छात्र राष्ट्रीय स्तर परव चित्रकला प्रदर्शनी के लिए भी चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग एग्जीबिशन का मकसद आर्ट एंड कल्चर को डेवलप करना है. इस पेंटिंग एग्जिबिशन में पटना आर्ट कॉलेज के कुछ छात्रों ने भी अपनी पेंटिंग लगाई है.