सीवान: जिले में लोगों की सुबह की शुरूआत होती है ठहाकों से और मुस्कुराते हुए गुजरती है शाम. सीवान के लोग फिट रहने के लिये अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में लोग जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं. लोगों का मानना है कि ये भी एक प्रकार का योग है. इससे इंसान चिंतामुक्त और निरोग रहता है.
योग दिवस मनाने की तैयारी
आपको बता दें कि पूरे देश में योग दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. सीवान में भी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं. जिले में लगातार अलग-अलग जगहों पर योग कैंप लगाकर योग से संबंधित जानकारियां लोगों को दी जा रही है.
ठहाके लगाकर आप रह सकते हैं तंदरूस्त
आज हम आपको एक ऐसे योग के बारे में बताने जा रहे है जिससे इंसान पूरे दिन तरोताजा और खुश रखता है. जी हां, ठहाके लगाकर आप पूरे दिन खुद को चुस्त और तंदरूस्त रख सकते हैं. सीवान में लाफिंग बुद्धा के नाम से पहजाने जाने वाले युवा जनरेशन के बाबा नागेश्वर दास की लोगों के बीच अपनी अलग पहचान है.
कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
बाबा नागेश्वर दास हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, स्कूल और ऑफिस में घूम-घूम कर लोगों से ठहाके लगवाते हैं और उन्हें खूब हंसाते हैं. इनका यह मानना है कि यह जीवन का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में भूल गए हैं. प्रत्येक दिन ठहाका लगाने से पूरे शरीर की इंद्रियां प्रभावित होती हैं और मन प्रसन्न रहता है. हमें कई बीमारियों से भी निजात मिलता है.