ETV Bharat / briefs

सीवान का नया सफा : 'रहना है निरोग तो हंसो, मुस्कुराओ, रहो खुश' - बाबा नागेश्वर दास

बाबा नागेश्वर दास हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, स्कूल और ऑफिस में घूम-घूम कर लोगो से ठहाके लगवाते हैं. इनका यह मानना है कि इससे हमें कई बीमारियों से निजात मिलता है.

सिवान में ठहाकों से होती है लोगों के दिन की शुरूआत
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:05 AM IST

सीवान: जिले में लोगों की सुबह की शुरूआत होती है ठहाकों से और मुस्कुराते हुए गुजरती है शाम. सीवान के लोग फिट रहने के लिये अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में लोग जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं. लोगों का मानना है कि ये भी एक प्रकार का योग है. इससे इंसान चिंतामुक्त और निरोग रहता है.

योग दिवस मनाने की तैयारी
आपको बता दें कि पूरे देश में योग दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. सीवान में भी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं. जिले में लगातार अलग-अलग जगहों पर योग कैंप लगाकर योग से संबंधित जानकारियां लोगों को दी जा रही है.

सिवान में ठहाकों से होती है लोगों के दिन की शुरूआत

ठहाके लगाकर आप रह सकते हैं तंदरूस्त
आज हम आपको एक ऐसे योग के बारे में बताने जा रहे है जिससे इंसान पूरे दिन तरोताजा और खुश रखता है. जी हां, ठहाके लगाकर आप पूरे दिन खुद को चुस्त और तंदरूस्त रख सकते हैं. सीवान में लाफिंग बुद्धा के नाम से पहजाने जाने वाले युवा जनरेशन के बाबा नागेश्वर दास की लोगों के बीच अपनी अलग पहचान है.

कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
बाबा नागेश्वर दास हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, स्कूल और ऑफिस में घूम-घूम कर लोगों से ठहाके लगवाते हैं और उन्हें खूब हंसाते हैं. इनका यह मानना है कि यह जीवन का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में भूल गए हैं. प्रत्येक दिन ठहाका लगाने से पूरे शरीर की इंद्रियां प्रभावित होती हैं और मन प्रसन्न रहता है. हमें कई बीमारियों से भी निजात मिलता है.

सीवान: जिले में लोगों की सुबह की शुरूआत होती है ठहाकों से और मुस्कुराते हुए गुजरती है शाम. सीवान के लोग फिट रहने के लिये अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में लोग जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं. लोगों का मानना है कि ये भी एक प्रकार का योग है. इससे इंसान चिंतामुक्त और निरोग रहता है.

योग दिवस मनाने की तैयारी
आपको बता दें कि पूरे देश में योग दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. सीवान में भी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं. जिले में लगातार अलग-अलग जगहों पर योग कैंप लगाकर योग से संबंधित जानकारियां लोगों को दी जा रही है.

सिवान में ठहाकों से होती है लोगों के दिन की शुरूआत

ठहाके लगाकर आप रह सकते हैं तंदरूस्त
आज हम आपको एक ऐसे योग के बारे में बताने जा रहे है जिससे इंसान पूरे दिन तरोताजा और खुश रखता है. जी हां, ठहाके लगाकर आप पूरे दिन खुद को चुस्त और तंदरूस्त रख सकते हैं. सीवान में लाफिंग बुद्धा के नाम से पहजाने जाने वाले युवा जनरेशन के बाबा नागेश्वर दास की लोगों के बीच अपनी अलग पहचान है.

कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
बाबा नागेश्वर दास हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले, स्कूल और ऑफिस में घूम-घूम कर लोगों से ठहाके लगवाते हैं और उन्हें खूब हंसाते हैं. इनका यह मानना है कि यह जीवन का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में भूल गए हैं. प्रत्येक दिन ठहाका लगाने से पूरे शरीर की इंद्रियां प्रभावित होती हैं और मन प्रसन्न रहता है. हमें कई बीमारियों से भी निजात मिलता है.

Intro:
सिवान की सुबह शुरू होतीं है ठहाको से मुस्कुराते हुए गुजरती है शाम आज सुबह की शुरुआत हम करते हैं एक अच्छी खबर से   यह अच्छी खबर यह है कि  जिसे देख  आप भी खूब हंसे गे और खूब लगाएंगे ठहाका आपको बता दें कि पूरे देश में योग दिवस मनाने की तैयारी चल रही है।  और सीवान में भी सभी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं  जिसको लेकर सीवान में लगातार अलग-अलग जगहों पर योग कैंप और योग से रिलेटेड लोगों को जानकारियां दी जा रही हैं।  चाहे वह ग़ैरसरकरी हो  या फिर सरकारी स्तर पर हो सभी लोग योग से जुड़ खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं लेकिन आज जिस योग के  बारे में हम आपको बताना चाहते हैं । वाह योग इंसान को पूरे दिन तरोताजा और हंसमुख बनाकर रखता है।  जी हां सीवान में लाफिंग बुड्ढा के नाम से जाने जाने वाले युवा जनरेशन के एक व्यक्ति जिनका नाम बाबा नागेश्वर दास है  । जो हर चौक चौराहे गली मोहल्ले स्कूल ऑफिस में घूम-घूम कर लोगो से  ठहाके लगवाते हैं और खूब हंसाते हैं इनका यह मानना है कि जीवन का यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो काम के  आपाधापी में लोग भूल गए हैं । और अगर लोग प्रत्येक दिन ठहाका लगते  तो पूरे शरीर की इंद्रियां प्रभावित होती । और  मन प्रसन्न रहता है। साथ ही साथ कई बीमारियों से निजात मिलता है । तो आज सुबह की अच्छी खबर में आइए मिलते हैं।  बाबा नागेश्वर दास से और सीवान के कुछ लोगों से जो जमके लगाते हैं ठहाका देखिए सीवान क्या कहते है लोग इस ठहाके से आये जीवन के बदलाव के बारे में ।

बाइट - देवनाथ गुप्ता
बाइट - शेखर
बाइट नागेस्वर बाबा उर्फ लाफिंग बुद्धा





Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.