दरभंगा: उत्तर बिहार और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के लोगों के लिये अच्छी खबर है. डीएमसीएच में बन रहा सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल अब पूरा होने जा रहा है. इसका उद्घाटन 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन होगा. फिलहाल इसमें 4 वार्ड होंगे. निर्माण का काम अंतिम चरण में है.
2 अक्टूबर को सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का होगा उद्घाटन
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर आर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने हाल ही में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का निरीक्षण किया था. उसके बाद पटना में एक बैठक हुई थी. इसमें फिलहाल 4 विभाग शुरू करने का निर्णय हुआ है. 2 अक्टूबर को इन चारों विभागों का उद्घाटन होगा. शेष काम जनवरी 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा.
150 करोड़ रुपये रूपये की लागत से बन रहा अस्पताल
बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण हो रहा है. इसकी लागत डेढ़ सौ करोड़ रुपये है. इसमें से 120 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 30 करोड़ रुपये बिहार सरकार लगा रही है. इसके बन जाने से उत्तर बिहार में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक अस्पताल हो जायेगा.