मुजफ्फरपुर: जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित एक छात्रा की मौत हो गई. यह छात्रा पटना से नीट का परीक्षा देकर घर सकरा लौटी थी. इसके बाद से नीट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी सहम गए हैं.
परीक्षा के बाद से तेज बुखार
छात्रा को पहले पताही कोविड अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन उसकी स्थिति ज्यादा खराब होने पर डाॅक्टर ने एनकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं कुछ घंटे बाद छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी. नीट का परीक्षा देकर घर लौटने के बाद से ही उसे तेज बुखार भी हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पाॅजिटिव पाई गई.
परिजन भी संक्रमित
छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके परिवार के दो सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. परिजनों का इलाज पताही के कोविड अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मुजफ्फरपुर: NEET की परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, SKMCH अस्पताल में मौत - नीट का पेपर देने के बाद छात्रा कोरोना पॉजिटिव
जिले में सोमवार शाम नीट का पेपर देकर लौटी एक 20 वर्षीय छात्रा की कोरोना से मौत हो गई. वह रविवार को पटना से परीक्षा देकर अपने घर सकरा आई थी. इसके बाद मृतक छात्रा के परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
![मुजफ्फरपुर: NEET की परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, SKMCH अस्पताल में मौत student found corona positive after appearing for neet exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:23:44:1600840424-bh-muz-02-neet-student-ki-corona-se-death-avo-7209037-22092020192220-2209f-1600782740-654.jpg?imwidth=3840)
मुजफ्फरपुर: जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित एक छात्रा की मौत हो गई. यह छात्रा पटना से नीट का परीक्षा देकर घर सकरा लौटी थी. इसके बाद से नीट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी सहम गए हैं.
परीक्षा के बाद से तेज बुखार
छात्रा को पहले पताही कोविड अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन उसकी स्थिति ज्यादा खराब होने पर डाॅक्टर ने एनकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं कुछ घंटे बाद छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी. नीट का परीक्षा देकर घर लौटने के बाद से ही उसे तेज बुखार भी हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पाॅजिटिव पाई गई.
परिजन भी संक्रमित
छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके परिवार के दो सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. परिजनों का इलाज पताही के कोविड अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.