पटना: बिहार के छात्रों को अब लैपटॉप खरीदने के लिए आर्थिक स्थिति उनके आड़े नहीं आएगी। राज्य सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना के तहत अब छात्रों को लैपटॉप देने की योजना बना रही है.
बिहार शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग स्टूडेंट क्रेडिट कॉर्ड से करीब 50 हजार छात्रों को लैपटप देने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत लैपटप देने का नया प्रावधान किया गया है.
उल्लेखनीय है कि सरकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण के रूप में सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण उपलब्ध करवाती है। इस ऋण के प्रति छात्रों की दिलचस्पी भी बढ़ी है.
-
अंग्रेजों के जमाने का है PMCH का लॉकर, धरोहर की तरह किया गया संरक्षित https://t.co/GsDaf7lKXY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अंग्रेजों के जमाने का है PMCH का लॉकर, धरोहर की तरह किया गया संरक्षित https://t.co/GsDaf7lKXY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 26, 2019अंग्रेजों के जमाने का है PMCH का लॉकर, धरोहर की तरह किया गया संरक्षित https://t.co/GsDaf7lKXY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 26, 2019
लैपटॉप के लिए अधिकतम 50 हजार की राशि ले सकेंगे
सूत्रों के मुताबिक, छात्र-छात्राओं को कॉलेज फीस और छात्रावास के खर्च के साथ ही इसकी अलग से सुविधा मिलेगी. लैपटॉप के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कॉर्ड से ऋण की स्वीकृति तकनीकी, मेडिकल और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के विद्यार्थियों को दी जाएगी. छात्र लैपटॉप के लिए अधिकतम 50,000 की राशि ले सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोक संवाद कार्यक्रम के तहत एक छात्र ने तकनीकी क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कॉर्ड से लैपटॉप लेने की अनुमति देने का सुझाव दिया था. छात्र ने कहा था कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लैपटॉप को शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में प्रयास करने का निर्देश दिया था.
-
वज्रपात से 18 की मौत, CM नीतीश ने दुख जताते हुए 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/559jCkn9yM
">वज्रपात से 18 की मौत, CM नीतीश ने दुख जताते हुए 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019
https://t.co/559jCkn9yMवज्रपात से 18 की मौत, CM नीतीश ने दुख जताते हुए 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 27, 2019
https://t.co/559jCkn9yM
मंजूरी के लिए भेजा जाएगा मंत्रीमंडल
सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने इस मामले का एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है और जल्द ही मंत्रीमंडल की बैठक में इसे मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.