ETV Bharat / briefs

रसोइया की बर्बरता : कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक पर फेंका गर्म माड़ - पुलिस

घायल शिक्षक अखिलेश कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कर रही हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

रसोइया की बर्बता
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:27 AM IST

पूर्णिया: जिले में एक रसोइया की बर्बरता सामने आई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मध्य विद्यालय का है. विद्यालय के प्रखंड शिक्षक अखिलेश कुमार पर रसोइया ने चावल का गर्म माड़ फेंक दिया. इस घटना से शिक्षक का पूरा शरीर झुलस गया है. इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रसोईया ने शिक्षक पर फेंका गर्म माड़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अखिलेश कुमार कक्षा में पढ़ा रहे थे कि अचानक स्कूल की रसोईया ममता देवी तेजी से दौड़ती हुई आयी और उनपर गर्म माड़ फेंक दिया. जिसके बाद उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया.

रसोइया की बर्बता

किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी दोनों के बीच
अखिलेश कुमार का कहना है कि ममता से किसी प्रकार की न तो दुश्मनी थी और न ही किसी बात को लेकर तू तू- मैं-मैं हुई थी. आखिर उसने ऐसा क्यों किया, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

रसोइया ममता देवी के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घायल शिक्षक के बयान पर रसोइया ममता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पुलिस कर रही हर पहलुओं पर जांच
ममता द्वारा अखिलेश पर गर्म चावल का माड़ फेंकना कई सवाल खड़े करता है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल अखिलेश का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. अब वो खतरे से बाहर हैं.

पूर्णिया: जिले में एक रसोइया की बर्बरता सामने आई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मध्य विद्यालय का है. विद्यालय के प्रखंड शिक्षक अखिलेश कुमार पर रसोइया ने चावल का गर्म माड़ फेंक दिया. इस घटना से शिक्षक का पूरा शरीर झुलस गया है. इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रसोईया ने शिक्षक पर फेंका गर्म माड़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अखिलेश कुमार कक्षा में पढ़ा रहे थे कि अचानक स्कूल की रसोईया ममता देवी तेजी से दौड़ती हुई आयी और उनपर गर्म माड़ फेंक दिया. जिसके बाद उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया.

रसोइया की बर्बता

किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी दोनों के बीच
अखिलेश कुमार का कहना है कि ममता से किसी प्रकार की न तो दुश्मनी थी और न ही किसी बात को लेकर तू तू- मैं-मैं हुई थी. आखिर उसने ऐसा क्यों किया, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

रसोइया ममता देवी के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घायल शिक्षक के बयान पर रसोइया ममता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पुलिस कर रही हर पहलुओं पर जांच
ममता द्वारा अखिलेश पर गर्म चावल का माड़ फेंकना कई सवाल खड़े करता है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल अखिलेश का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. अब वो खतरे से बाहर हैं.

Intro:पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक अखिलेश कुमार पर उसी विद्यालय की रसोइया ममता देवी ने फेका चावल का गर्म माड़।अखिलेश का पूरा शरीर झुलसा सदर अस्पताल पूर्णिया में चल रहा है इलाज।


Body:घटना के सम्बंध में घायल अखिलेश ने बताया कि वो स्कूल में पढा रहे थे कि अचानक स्कूल की रसोईया ममता देवी की तेजी से दौड़ती हुई आयी और उनपर गर्म माड़ फेक डाली। जिससे उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया। जबकि उन्होंने बताया कि ममता से किसी प्रकार की न तो दुश्मनी थी और नही किसी बात को लेकर बाताबति हुई थी।आखिर उसने ऐसा क्यों किया उन्हें समझ नही आ रहा। अखिलेश के शरीर का ऊपरी भाग बुरी तरह जला हुआ दिख रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अखिलेश का बयान दर्ज करने सदर अस्पताल पहुंची और अखिलेश द्वारा दिये गए बयान पर ममता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने की बात बताई। आखिर क्या वजह थी जो ममता ने ऐसा कदम उठाया। कहीं अखिलेश ममता के साथ गलत व्यवहार तो नही किया या किसी प्रकार का टिप्पणी तो नही की। आखिर ममता द्वारा अखिलेश पर ही गर्म चावल के माड़ फेंकना कई सवाल खड़े करते हैं।अब पुलिस अनुसंधान के बाद ही या अन्य शिक्षकों से पूछताछ करने के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल अखिलेश का इलाज पूर्णिया के सदर
अस्पताल में चल रहा है और खतरे से बाहर हैं।

BH_PUR_VO+BYTE
BYTE--अखिलेश कुमार (घायल टीचर)
BYTE--दिनेश कुमार (दारोगा)


Conclusion:इस तरह की घटना को अंजाम देने की पीछे का वजह कई सवाल खड़े करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.