पटनाः भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 19 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. यहां तापमान एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी और लू से आम लोग परेशान हैं.
बता दें कि, बच्चों का स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद 10 जून से खुलना था, लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने राजधानी के सभी स्कूलों को पहले 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया फिर इसे बढ़ाकर 19 जून कर दिया है.
डीएम ने दिया आदेश
इस संबंध में डीएम ने बताया कि तेज धूप और लू के कारण स्कूल जाने के क्रम में बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पटना और गया समेत सूबे के अधिकांश हिस्से में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मतलब लोगों को तपती गर्मी से रू-ब-रू होना पडे़गा.