नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली सहित 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के निर्माण भवन स्थिल पोलिंग बूथ पर मतदान किया. राहुल गांधी पैदन ही घर से निकले और पोलिंग बूथ तक पहुंचे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औरंगजेब लेन में एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे. बता दें कि इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के अजय माकन उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी से है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है.
- नरेन्द्र मोदी ने इस लड़ाई में नफरत का इस्तेमाल किया जबकि हमने प्यार का इस्तेमाल किया. मुझे लगता है प्यार जीतेगा.
- लोकसभा चुनाव 2019 बेरोजगारी, किसान नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा गया. बहुत अच्छी लड़ाई हुई.
- मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. इसके बाद किसानों की परेशानी दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है.