ETV Bharat / briefs

अररिया: जिला प्रशासन की अनदेखी, सड़क जाम से परेशान हो रहे हैं लोग - अंतराष्ट्रीय बाजार

अररिया के जोगबनी शहर की ये मुख्य सड़क काफी संकरी है. जिससे यहां जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है.

जाम से लोग परेशान
author img

By

Published : May 25, 2019, 3:21 PM IST

अररिया : अररिया का जोगबनी शहर भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित है. इस रास्ते रोजाना सैकड़ों ट्रक और पेट्रोल डीजल की टैंकर भारत से नेपाल जाती है. इसलिए व्यापारिक दृष्टिकोण से ये मार्ग काफी मत्त्वपूर्ण है. लेकिन इस शहर की मुख्य सड़क काफी संकरी है. जिस कारण रोजाना यहां के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

दुर्घटना की आशंका
इस जाम में कई घंटों तक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ से लदी टैंकर भी खड़ी रहती है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसकी शिकायत डीएम से तो की गई थी. लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात.

मंटू भगत, उपाध्यक्ष, स्थानीय व्यापार मंडल

घंटों लगा रहता है जाम
स्थानीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि जोगबनी बॉडर से व्यपारिक समझौते के अनुसार भारत के विभिन्न पोर्ट से लोड गाड़ियां नेपाल जाती हैं. सड़क टूटी और संकरी होने के कारण यहां जाम की समस्या लागातार बनी रहती है. अंतराष्ट्रीय बाजार होने के कारण यहां नेपाल और भारतीय लोगों का हमेशा जमावड़ा रहता है.

लोगों को होती है दिक्कत
अंतराष्ट्रीय बाजार होने के बावजूद भी यहां जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है.जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करमा पड़ता है. यदि इस समस्या का जल्द ही सामाधान नहीं निकाला गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है.

अररिया : अररिया का जोगबनी शहर भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित है. इस रास्ते रोजाना सैकड़ों ट्रक और पेट्रोल डीजल की टैंकर भारत से नेपाल जाती है. इसलिए व्यापारिक दृष्टिकोण से ये मार्ग काफी मत्त्वपूर्ण है. लेकिन इस शहर की मुख्य सड़क काफी संकरी है. जिस कारण रोजाना यहां के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

दुर्घटना की आशंका
इस जाम में कई घंटों तक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ से लदी टैंकर भी खड़ी रहती है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसकी शिकायत डीएम से तो की गई थी. लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात.

मंटू भगत, उपाध्यक्ष, स्थानीय व्यापार मंडल

घंटों लगा रहता है जाम
स्थानीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि जोगबनी बॉडर से व्यपारिक समझौते के अनुसार भारत के विभिन्न पोर्ट से लोड गाड़ियां नेपाल जाती हैं. सड़क टूटी और संकरी होने के कारण यहां जाम की समस्या लागातार बनी रहती है. अंतराष्ट्रीय बाजार होने के कारण यहां नेपाल और भारतीय लोगों का हमेशा जमावड़ा रहता है.

लोगों को होती है दिक्कत
अंतराष्ट्रीय बाजार होने के बावजूद भी यहां जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है.जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करमा पड़ता है. यदि इस समस्या का जल्द ही सामाधान नहीं निकाला गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है.

Intro:( खबर पॉवर डाइरेक्टर से गई है )
खतरे के मुहाने पर है ज़िले का महत्त्वपूर्ण शहर जोगबनी । बीच बाजार में घंटों खड़ा रहता है पेट्रोल टैंकर, इसकारण जाम है यहां की बड़ी समस्या । ज़िला प्रशासन के आदेशों का होरहा है उलंघन ।


Body:भारत नेपाल की सीमा पर अवस्थित है ज़िले का अंतराष्ट्रीय बाजार जोगबनी । इस रास्ते भारत से नेपाल जाती है रोजाना सैकड़ों ट्रक एवं पेट्रोल डीजल की टैंकर । लेकिन जोगबनी शहर का मुख्य सड़क संकरा होने के कारण रोज़ाना यहां दिन दिन भर जाम लगा रहता है । इस जाम में कई घंटों तक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ से लदी टैंकर खड़ी रहती है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । स्थानीय व्यपार मंडल के उपाध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि जोगबनी बॉडर से व्यपारिक समझौते के अनुसार भारत के विभिन पोर्ट से लोड गाड़ियां नेपाल जाती हैं । सड़क टूटी और संकरी होने के कारण यहां जाम की हमेशा समस्या बनी रहती है । सबसे बड़ी खतरे की बात ये है के जाम की वजह से पेट्रोल टैंकर की गाड़ियों खड़ी रहने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । अंतराष्ट्रीय बाजार होने के कारण यहां नेपाल और भारतीय लोगों का हमेशा जमावड़ा रहता है । इसकी शिकायत ज़िलापदधिकारी को की गई थी कुछ दिनों तक इसपर नियंत्रण रहा लेकिन फिर सब कुछ पहले जैसा हो गया इसे प्रशासन की उदासीनता कही जाएगी । मंटू भगत ने बताया कि इस मार्किट में में जाम के साथ संगठित पकिटमारों का भी आतंक है ।
बाइट - मंटू भगत, उपाध्यक्ष, व्यपार मंडल, जोगबनी ।


Conclusion:अररिया का जोगबनी शहर व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत मत्त्वपूर्ण है । लेकिन जाम यहां की बड़ी समस्या है इसका समाधान करना अत्यंत आवश्यक है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.