रोहतास: बिहार में सरकारी स्कूलों का स्थिति क्या है यह हम सब जानते हैं. सरकारी स्कूलों की बदहाली से पूरा जिला वाकिफ है. ऐसे में जिले के तिलौथू प्रखंड का पतलुका मध्य विद्यालय प्राइवेट स्कूल को मात दे रहा है.
विद्यालय में लगा है सीसीटीवी
रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के पतलुका मध्य विद्यालय की तस्वीर बिल्कुल हैरान कर देने वाली है. प्राइवेट स्कूलों में जो सुविधाएं मिलती है वह सारी सुविधाएं इस मध्य विद्यालय में भी मिलती है. यह विद्यालय पूरी तरह से सीसीटीवी के निगरानी में है. विद्यालय का प्रत्येक कमरा सीसीटीवी से लैस है.
स्कूल में चल रहे गतिविधियों पर पैनी नजर
लिहाजा प्रिंसिपल बच्चों और शिक्षकों पर ध्यान देते रहते हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि गांव वालों के जिद्द से इस स्कूल में सीसीटीवी लगाया गया है. सीसीटीवी लगाने के पीछे का सबसे अहम मकसद था स्कूल में चल रहे गतिविधियों पर नजर रखना. पिछले 2 साल से कोई भी अधिकारी स्कूल की जांच में नहीं आए हैं.
पतलूका मध्य विद्यालय की अलग पहचान
जाहिर है, स्कूल का रिकॉर्ड इतना बेहतर है कि अधिकारियों को भी इस पर पूरा भरोसा है. आमतौर पर देखा जाता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना के बराबर ही होती है लेकिन पतलूका का यह मध्य विद्यालय लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बना चुका है.