भागलपुर: शहर के वार्ड नंबर-27 मायागंज स्थित मुसहरी टोला और महादलित टोला में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सड़क और नाले का उद्घाटन भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने सिलावट का अनावरण कर किया है. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक को स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बता दें कि सड़क और नाला 14 लाख से अधिक रुपए की लागत से बन कर तैयार हुए है.
विधायक ने किया सड़क और नाले का उद्घाटन
वहीं, इस मौके पर अजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत आज सड़क और नाले का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि दलित बस्ती और मुसहरी टोला में वर्षों से नाला और सड़क नहीं था, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में पानी घरों में जमा हो जाता था, तो वहीं उस स्थिति में घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता था, लेकिन आज सड़क और नाले का निर्माण कर यहां की जनता को समर्पित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क और नाले के निर्माण से मोहल्ले वासी गदगद थे और उन्होंने काफी धूमधाम से स्वागत भी किया है, जिसका मैं आभार प्रकट करता हूं.
बड़ी शंख्या में शामिल हुए मोहल्ले के लोग
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नगर अध्यक्ष सोइन अंसारी, अभिमन्यु यादव, विजय झा गांधी, रामजी मुशहर, रविंद्र नाथ यादव, आशुतोष कुमार राय, मोहम्मद एजाज, जालंधर मुशहर, बद्री मुशहर, छोटेलाल सहित दर्जनों की संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे.