ETV Bharat / briefs

पटना: मंत्री श्याम रजक ने पार्षदों के साथ की बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा - स्वच्छता

उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ नगर परिषद लगातार विकास के कार्य को सफलतापूर्वक करता आ रहा है. करीब 150 करोड़ की योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

नगर परिषद की बैठक
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 4:46 PM IST

पटना: आज फुलवारीशरीफ में नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई. उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम सहित 28 पार्षदों ने हिस्सा लिया. फुलवारीशरीफ स्थित नगर परिषद कार्यालय में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई.

नगर परिषद की बैठक
बैठक में नगर परिषद के 2018-19 के 167 योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके अलावा 3000 घरों में वाटर कनेक्शन देने और जो इलाके बच जाएंगे, उनमें पाइप लाइन का विस्तार करने की योजना पर भी चर्चा की गई. इस दौरान ठोस कचड़ा प्रबंधन पर भी चर्चा की गई जिसमें सूखे और गिले कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने के साथ उसके स्टोरेज के लिए भूमि का चयन किये जाने की बात कही गई.

बयान देते उद्योग मंत्री श्याम रजक

सभी वार्डो में लगेगी एलईडी लाइट
बैठक में प्रोसेसिंग प्लांट बनाकर कचरा से खाद और अन्य उपयोगी चीज बनाने का प्रस्ताव रखा गया. मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसकी स्वीकृति के लिए विभाग को लिखा जाएगा. फुलवारीशरीफ के सभी 28 वार्डो में एलईडी लाइट लगाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है. काम एक से दो दिन में शुरू हो जाएगा.

विकास के साथ स्वच्छता पर भी जोर
इस मौके पर उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ नगर परिषद लगातार विकास के कार्य को सफलतापूर्वक करता आ रहा है. करीब 150 करोड़ की योजनाओं पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

तालाब का होगा निर्माण
श्याम रजक ने बदलते मौसम और पर्यावरण में हो रहे बदलाव पर भी चिंता जताई. इसे लेकर उन्होंने ने सभी पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में पेड़ लगाने का निर्देश दिया है. घटते जलस्तर को लेकर भी श्याम रजक ने जल संरक्षण पर जोर दिया और बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण कर तालाब का निर्माण कराया जाएगा.

पटना: आज फुलवारीशरीफ में नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई. उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम सहित 28 पार्षदों ने हिस्सा लिया. फुलवारीशरीफ स्थित नगर परिषद कार्यालय में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई.

नगर परिषद की बैठक
बैठक में नगर परिषद के 2018-19 के 167 योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके अलावा 3000 घरों में वाटर कनेक्शन देने और जो इलाके बच जाएंगे, उनमें पाइप लाइन का विस्तार करने की योजना पर भी चर्चा की गई. इस दौरान ठोस कचड़ा प्रबंधन पर भी चर्चा की गई जिसमें सूखे और गिले कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने के साथ उसके स्टोरेज के लिए भूमि का चयन किये जाने की बात कही गई.

बयान देते उद्योग मंत्री श्याम रजक

सभी वार्डो में लगेगी एलईडी लाइट
बैठक में प्रोसेसिंग प्लांट बनाकर कचरा से खाद और अन्य उपयोगी चीज बनाने का प्रस्ताव रखा गया. मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसकी स्वीकृति के लिए विभाग को लिखा जाएगा. फुलवारीशरीफ के सभी 28 वार्डो में एलईडी लाइट लगाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है. काम एक से दो दिन में शुरू हो जाएगा.

विकास के साथ स्वच्छता पर भी जोर
इस मौके पर उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ नगर परिषद लगातार विकास के कार्य को सफलतापूर्वक करता आ रहा है. करीब 150 करोड़ की योजनाओं पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

तालाब का होगा निर्माण
श्याम रजक ने बदलते मौसम और पर्यावरण में हो रहे बदलाव पर भी चिंता जताई. इसे लेकर उन्होंने ने सभी पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में पेड़ लगाने का निर्देश दिया है. घटते जलस्तर को लेकर भी श्याम रजक ने जल संरक्षण पर जोर दिया और बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण कर तालाब का निर्माण कराया जाएगा.

Intro:शनिवार को फुलवारीशरीफ नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई । उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम सहित सभी 28 पार्षदों ने हिस्सा लिया। फुलवारीशरीफ स्थित नगर परिषद कार्यालय में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई।


Body:बैठक में नगर परिषद के 2018-19 के 167 योजनाओ की समीक्षा की गई जिसमे ज्यादातर काम सम्पन्न हो गया और जो बचे है उन्हें जल्द पूरा करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा 3000 घरों में वाटर कनेक्शन देने और जो इलाके बच जाएंगे उनमे पाइप लाइन का विस्तार करने की योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में ठोस कचड़ा प्रबंधन पर भी चर्चा की गई जिसमें सूखा और गिला कचरा को अलग अलग इकट्ठा करने के साथ साथ उसके स्टोरेज के लिए भूमि का चयन किये जाने की बात कही गई ,साथ ही प्रोसेसिंग प्लांट बनाकर कचरा से खाद और अन्य उपयोगी चीज बनाने का प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित हुआ जल्द ही इसकी स्वीकृति के लिए विभाग को लिखा जाएगा । बैठक में फुलवारीशरीफ के सभी 28 वार्डो में एलईडी लाइट लगाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई जिसका काम एक से दो दिन में शुरू हो जाएगा।


Conclusion:इस मौके पर उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ नगर परिषद लगातार विकास के कार्य को सफलतापूर्वक करता आ रहा है और करीब 150 करोड़ की योजनाओ पर काम किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि विकास के साथ साथ स्वकच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जाय इसका सभी वार्ड पार्षद ख्याल रखे। उन्होंने बदलते मौसम और पर्यावरण में हो रहे बदलाव पर भी चिंता जताई। इसको लेकर मंत्री जी ने सभी पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में पेड़ लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही घटते जलस्तर को लेकर भी श्याम रजक ने जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि बारिश के पानी का भी संरक्षण करें । साथ ही जल संरक्षण कर तालाब का निर्माण कराना होगा लिहाजा इसकी योजना बनाकर विभाग को भेजे ताकि राशि आवंटित कर तालाब बनाकर जल का संरक्षण किया जाय।
बाइट - श्याम रजक - उद्योग मंत्री - बिहार सरकार

कुणाल सिंह.....ईटीवी भारत.....फुलवारीशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.