ETV Bharat / briefs

राहुल गांधी की साफ नियत को देखते हुए किशनगंज की जनता ने वोट दिया : जावेद आजाद

डॉ. जावेद ने बताया कि हिंदुस्तान में सबसे जागरूक जनता कहें तो हमारे किशनगंज की जनता हैं. उन्होंने एक सच्चे इंसान को वोट दिया. राहुल गांधी की साफ नियत को देखते हुए उन्हें यहां के लोगों ने वोट दिया है.

author img

By

Published : May 25, 2019, 12:01 AM IST

जावेद आजाद

किशनगंज : यहां से नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता और एजेंडा एएमयू किशनगंज शाखा है. डॉ. जावेद आजाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एएमयू का किशनगंज शाखा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने तोहफा दिया था. पिछले 5 सालों में जो रकम मिलनी चाहिए थी वह बिल्कुल नहीं आ पाई है. हमारी कोशिश रहेगी कि जिस नीयत से यूपीए सरकार ने शुरू किया था, उसका फायदा किशनगंज की जनता को मिले. हमारे बच्चों को तालीम यहां से हासिल हो सके.

जावेद आजाद
डॉ. जावेद ने बताया कि हिंदुस्तान में सबसे जागरूक जनता कहें तो हमारे किशनगंज की जनता हैं. उन्होंने एक सच्चे इंसान को वोट दिया. राहुल गांधी की साफ नियत को देखते हुए उन्हें यहां के लोगों ने वोट दिया है. उसका नतीजा है कि आज कांग्रेस और महागठबंधन के सीट यहां से निकली है. आज कंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर शहर का भ्रमण किया. खुले वाहन पर डा. जावेद आजाद अपने समर्थकों के साथ लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. वहीं लोग डा जावेद को देखने के लिए सड़क पर खड़े नजर आये.

किशनगंज : यहां से नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता और एजेंडा एएमयू किशनगंज शाखा है. डॉ. जावेद आजाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एएमयू का किशनगंज शाखा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने तोहफा दिया था. पिछले 5 सालों में जो रकम मिलनी चाहिए थी वह बिल्कुल नहीं आ पाई है. हमारी कोशिश रहेगी कि जिस नीयत से यूपीए सरकार ने शुरू किया था, उसका फायदा किशनगंज की जनता को मिले. हमारे बच्चों को तालीम यहां से हासिल हो सके.

जावेद आजाद
डॉ. जावेद ने बताया कि हिंदुस्तान में सबसे जागरूक जनता कहें तो हमारे किशनगंज की जनता हैं. उन्होंने एक सच्चे इंसान को वोट दिया. राहुल गांधी की साफ नियत को देखते हुए उन्हें यहां के लोगों ने वोट दिया है. उसका नतीजा है कि आज कांग्रेस और महागठबंधन के सीट यहां से निकली है. आज कंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर शहर का भ्रमण किया. खुले वाहन पर डा. जावेद आजाद अपने समर्थकों के साथ लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. वहीं लोग डा जावेद को देखने के लिए सड़क पर खड़े नजर आये.
Intro:किशनगंज से नवनिर्वाचित सांसद डॉ जावेद आजाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनका पहला प्राथमिकता और एजेंडा एएमयू किशनगंज शाखा है। एएमयू का किशनगंज शाखा जो यूपीए सरकार के सोनिया गांधी और आदरणीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने किशनगंज को तोहफा दिया था। लेकिन उसमें पिछले 5 सालों में जो रकम मिलना चाहिए थी वह बिल्कुल नहीं आ पाई है। हमारी कोशिश रहेगा कि जिस नीयत से यूपीए सरकार ने शुरू किया था। उसका फायदा किशनगंज के जनता को मिले व हमारे बच्चों को तालीम यहां से हासिल हो सके।


Body: डा जावेद ने बताया हिंदुस्तान में सबसे जागरूक जनता कहे तो हमारे किशनगंज की जनता है। और उन्होंने एक सच्चे इंसान को वोट दिया राहुल गांधी जी के साफ नियत को देखते हुए उन्हे यहां के लोगों ने वोट दिया है। उसका नतीजा है कि आज कांग्रेस और महागठबंधन के सीट यहां से निकली है। वहीं राहुल गांधी के अमेठी से हार जाने के सवाल पर डॉ जावेद ने कहा हार जीत तो होता है। और जिस तरह से आप लोगों ने देखा होगा इस चुनाव में क्या पिछले 6-7 सालों से यह टीवी हर घर में पहुंच गया है। और ये सरकार और ये जो संगठन है आर. एस. एस व बी. जे. पी का इनका पूरा कंट्रोल है टीवी बालों पर और टीवी पर और ये सालों भर 24 घंटे बीजेपी का और आर. एस. एस का प्रचार करते हैं। जिसका नतीजा अभी आया है। लेकिन मुझे यकीन है लोग टीवी देखना बंद कर दिया।आप आगर देखेंगे व लोगों से पूछेंगे तो धीरे-धीरे लोग टीवी बंद ही हो जाएगा। लोगों का विश्वास न्यूज से बिल्कुल उठता जा रहा है उसी का नतीजा है ये सरकार आज बनी है।


Conclusion:वहीं आज कंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर शहर का भ्रमण किया।खुले वाहन पर डा जावेद आजाद अपने समर्थकों के साथ लोगों को हाथ जोड़ कर धन्यवाद दिया। वहीं लोग डा जावेद को देखने के लिए सड़क पर खड़े नजर आये। हालांकि नवनिर्वाचित सांसद विकास को लेकर वादे तो कर रहे है लेकिन आने वाला समय ही बताये गा किशनगंज का कितना विकास डा जावेद कर पायेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.