लखीसराय: जिले के 80 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत 800 लोगों को व्यवसायिक वाहन देने का सरकार ने ऐलान किया है. लखीसराय जिले में प्रथम चरण में 125 बेरोजगारों को वाहन दिए गए. वहीं द्वितीय चरण में 3 बेरोजगार युवकों को व्यवसायिक वाहन दिया गया. अब तक कुल 128 लोगों को 50 प्रतिशत सब्सिडी वाला वाहन दिया गया है. बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है.
800 बेरोजगारों को व्यवसायिक वाहन देने का सरकार ने किया ऐलान
लखीसराय जिले के सभी प्रखंडों में कुल 80 पंचायतों में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत आवेदन देने के लिए तृतीय चरण की तिथि 7 जून से 25 जून तक निर्धारित की गई है. इसके लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की जा रही है. ग्राम पंचायत के मुखिया और सरपंच को यह सूचना दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.
बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
बिहार सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. संभवत अगर यह योजना सफल हो जाती है तो इससे पलायन को रोका जा सकता है. सरकार द्वारा इस योजना में अनुदान राशि वाहन खरीद मूल्य के 50% तक या अधिकतम ₹100000 की होगी.
25 जून तक लिया जाएगा आवेदन
मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत तृतीय चरण के लिए 25 जून तक आवेदन लिया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री परिवहन की व्यवस्था सुलभ कराने के दृष्टिकोण से और बेरोजगारों को रोजगार सृजन कराने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस योजना के तहत कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन के लिए जरूरी है ये कागजात
इसमें आईडी प्रूव के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, आधार और बैंक खाता देना अनिवार्य होगा. इसमें प्रत्येक पंचायत से 15 योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा. इसमें 3 लोग अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य होंगे.
क्या कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी
लखीसराय जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद सादिक जफर ने बताया कि बिहार सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए जिले के सभी पंचायतों में प्रचार प्रसार कर लोगों को योजना के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं. ताकि अधिक से अधिक लोगों को वाहनों के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा सके.