गया: जिले में लू से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 165 लोग भर्ती हैं. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने लू पीड़ित मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया.
मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा
लू के प्रकोप से गया जिला में मरने वालों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. शिक्षा मंत्री सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा आज मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान वो मरीज और उनके परिजनों से मिले. अस्पताल प्रशासन के साथ मंत्री जी ने बैठक की और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया.
मरीज के परिजनों से की मुलाकात
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि मैंने अस्पताल में मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. सभी परिजन अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था पर सन्तुष्ट हैं. सभी का इलाज बेहतर तरीके से किया रहा है. मरीजों के लिये जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है. हीट स्ट्रोक एक प्राकृतिक आपदा की तरह है. इस आपदा से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.
आज पप्पू यादव भी पहुंचेंगे अस्पताल
लू से अब तक 41 लोगों की मौत पर नेताओं का अस्पताल आना जारी है. अबतक स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री अस्पताल का जायजा ले चुके हैं. आज पप्पू यादव भी अस्पताल का दौरा करेंगे.