बक्सर: जय श्रीराम के नारे पर बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच लागातार विवाद चल रहा है. इस मामले पर बीजेपी को कांग्रेस का साथ मिला है. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा. विरोध करने वाली ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
जय श्री राम के नारे पर विवाद
बंगाल में लगातार बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है. जय श्री राम के नारे पर विवाद चल रहा है. इसे लेकर बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जय श्री राम के नारों से ममता बनर्जी को इतना परहेज क्यों है, यह तो वहीं बताएंगी.
'ईश्वर का नाम लेने का सबको हक'
इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति को जय श्री राम, जय हनुमान या अल्लाह, ईसा मसीह का नाम लेने का पूरा अधिकार है. लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका है. यही कारण है कि आज वह जय श्रीराम के नारे का विरोध कर रही हैं. लेकिन इस देश के बच्चा-बच्चा बोलेगा जय श्रीराम. इसे कोई नहीं रोक सकता है.
ममता बनर्जी को भेज रहे पोस्टकार्ड
गौरतलब है कि जय श्री राम के नारे को लेकर हाल में ही ममता बनर्जी काफी उग्र होती नजर आई थीं. जिसके बाद देशभर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम लिखकर लाखों पोस्टकार्ड पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को भेजना शुरू कर दिया है.