ETV Bharat / briefs

कैमूर: रेलवे सीबीआई टीम के हत्थे चढ़े 2 टिकट दलाल

रेलवे की सीबीआई टीम को सफलता हाथ लगी है. टीम ने दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:21 AM IST

रेल सीबीआई की टीम के हत्थे चढ़े 2 टिकट दलाल

कैमूर: रेलवे की सीबीआई टीम ने दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से रेलवे के 3 टिकट मिले हैं. दोनों दलालों को भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ के साथ गया रेलवे मजिस्ट्रेट के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया गया हैं.

दो टिकट दलाल गिरफ्तार
आपको बता दें कि इनदिनों भभुआ के रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर पर टिकट दलाली का खेल धड़ल्ले से जारी था. ऐसे में रेलवे सीबीआई टीम का दलालों के खिलाफ कार्रवाई आम लोगों के लिए राहत की बात हैं. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भभुआ टाउन के रिज़र्वेशन काउंटर से दो दलालों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से आई रेल सीबीआई की टीम ने पकड़ा है.

जानकारी देते रेलवे उपाधीक्षक

स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट किया गया जब्त
दोनों के पास से वाराणसी से लखनऊ, वाराणसी से लोकमान्य तिलक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पुणे तक का कन्फर्म टिकट पाया गया है. स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट जब्त किया गया है. ये लोग दोनों टिकट को आम पब्लिक में ज्यादा कीमत पर बेचते थे. दोनों को हिरासत में लेकर आरपीएफ के जवान के साथ गया जंक्शन रेलवे मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है.

कन्फर्म टिकट के बदले वसूलते थे मोटी रकम
आरपीएफ उपनिरीक्षक ने बताया कि दोनों पब्लिक को कन्फर्म टिकट देने के ऐवज में मोटी रकम वसूलते थे. एक कन्फर्म स्लीपर टिकट पर 150 से 200 रूपये तक अधिक लेते थे. ऐसी के टिकट पर 300 से अधिक रूपये वसूलते थे. इतना ही नहीं, तत्काल में कन्फर्म टिकट का दाम दोगुना कर बेचते थे.

कैमूर: रेलवे की सीबीआई टीम ने दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से रेलवे के 3 टिकट मिले हैं. दोनों दलालों को भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ के साथ गया रेलवे मजिस्ट्रेट के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया गया हैं.

दो टिकट दलाल गिरफ्तार
आपको बता दें कि इनदिनों भभुआ के रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर पर टिकट दलाली का खेल धड़ल्ले से जारी था. ऐसे में रेलवे सीबीआई टीम का दलालों के खिलाफ कार्रवाई आम लोगों के लिए राहत की बात हैं. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भभुआ टाउन के रिज़र्वेशन काउंटर से दो दलालों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से आई रेल सीबीआई की टीम ने पकड़ा है.

जानकारी देते रेलवे उपाधीक्षक

स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट किया गया जब्त
दोनों के पास से वाराणसी से लखनऊ, वाराणसी से लोकमान्य तिलक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पुणे तक का कन्फर्म टिकट पाया गया है. स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट जब्त किया गया है. ये लोग दोनों टिकट को आम पब्लिक में ज्यादा कीमत पर बेचते थे. दोनों को हिरासत में लेकर आरपीएफ के जवान के साथ गया जंक्शन रेलवे मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है.

कन्फर्म टिकट के बदले वसूलते थे मोटी रकम
आरपीएफ उपनिरीक्षक ने बताया कि दोनों पब्लिक को कन्फर्म टिकट देने के ऐवज में मोटी रकम वसूलते थे. एक कन्फर्म स्लीपर टिकट पर 150 से 200 रूपये तक अधिक लेते थे. ऐसी के टिकट पर 300 से अधिक रूपये वसूलते थे. इतना ही नहीं, तत्काल में कन्फर्म टिकट का दाम दोगुना कर बेचते थे.

Intro:कैमूर। भभुआ स्तिथ रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से आई रेलवे की सीबीआई टीम ने दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से रेलवे के 3 टिकट मिले हैं। दोनों दलालों को भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ के साथ गया रेलवे मजिस्ट्रेट के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया गया हैं।


Body:आपकों बतादें कि इनदिनों भभुआ शहर स्तिथ रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर पर टिकट दलाली का खेल खूब चल रहा था। ऐसे में अचानक रेलवे सीबीआई टीम का दलालों के विरुद्ध कार्रवाई आम लोगों के लिए राहत ही बात हैं। उपनिरीक्षक आरपीएफ भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भभुआ टाउन के रिज़र्वेशन काउंटर से दो दलालों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से आई रेल सीबीआई की टीम ने पकड़ा हैं। दोनों के पास से वाराणसी से लखनऊ, वाराणसी से लोकमान्य तिलक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पुणे तक का कन्फर्म टिकट पाया गया हैं। दोनों टिकट को आम पब्लिक से ज्यादा कीमत पर बेचते थे। स्लीपर और 3ac क्लास के टिकट जब्त किया गया हैं। दोनों को हिरासत में लेकर आरपीएफ के जवान के साथ गया जंक्शन रेलवे मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया हैं। कन्फर्म टिकट के बदले वसूलते थे मोटी रकम उपनिरीक्षक आरपीएफ ने बताया कि दोंनो पब्लिक को कन्फर्म टिकट देने के ऐवज में मोटी रकम वसूलते थे। यही नही तत्काल में भी दोनों कन्फर्म टिकट के नाम पर पब्लिक को लूटते थे। एक कन्फर्म स्लीपर टिकट पर 150-200 तक अधिक लेते थे जबकि ऐसी के टिकट पर 300 से अधिक यही नही तत्काल में कन्फर्म टिकट का दाम दोगुना तक रखते थे। गिरफ्तार दलालों के नाम और पता भोलू खां, भभुआ वार्ड 17, कैमूर , बिहार ऋतुराज उर्फ बुलबुल, छावनी मोहल्ला, वार्ड 8, भभुआ, कैमूर, बिहार


Conclusion:देखना यह होगा कि क्या रेलवे प्रशासन कैमूर में टिकट के दलालों पर नकेल कसने में कामयाब होती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.