कैमूर: रेलवे की सीबीआई टीम ने दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से रेलवे के 3 टिकट मिले हैं. दोनों दलालों को भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ के साथ गया रेलवे मजिस्ट्रेट के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया गया हैं.
दो टिकट दलाल गिरफ्तार
आपको बता दें कि इनदिनों भभुआ के रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर पर टिकट दलाली का खेल धड़ल्ले से जारी था. ऐसे में रेलवे सीबीआई टीम का दलालों के खिलाफ कार्रवाई आम लोगों के लिए राहत की बात हैं. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भभुआ टाउन के रिज़र्वेशन काउंटर से दो दलालों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से आई रेल सीबीआई की टीम ने पकड़ा है.
स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट किया गया जब्त
दोनों के पास से वाराणसी से लखनऊ, वाराणसी से लोकमान्य तिलक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पुणे तक का कन्फर्म टिकट पाया गया है. स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट जब्त किया गया है. ये लोग दोनों टिकट को आम पब्लिक में ज्यादा कीमत पर बेचते थे. दोनों को हिरासत में लेकर आरपीएफ के जवान के साथ गया जंक्शन रेलवे मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है.
कन्फर्म टिकट के बदले वसूलते थे मोटी रकम
आरपीएफ उपनिरीक्षक ने बताया कि दोनों पब्लिक को कन्फर्म टिकट देने के ऐवज में मोटी रकम वसूलते थे. एक कन्फर्म स्लीपर टिकट पर 150 से 200 रूपये तक अधिक लेते थे. ऐसी के टिकट पर 300 से अधिक रूपये वसूलते थे. इतना ही नहीं, तत्काल में कन्फर्म टिकट का दाम दोगुना कर बेचते थे.