पटना. ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल उपयोग की लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. बिहार के डीजीपी ने आदेश जारी कर ड्यूटी के दौरान मोबाइल उपयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने ड्यूटी के दौरान मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि विशेष परिस्थिति को छोड़कर मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया जाए. साथ ही ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccination Campaign: पटना में एएनएम के भरोसे टीकाकरण अभियान, डॉक्टर नदारद
आदेश के अनुसार ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल और सोशल मीडिया आदि से जुड़कर व्यक्तिगत मनोरंजन से कर्मियों का ध्यान ड्यूटी से हट जाता है, जोकि अनुशासनहीनता है. इससे पुलिस की छवि धूमिल होती है.